New Car Buying Policy: कार खरीदना अब मुश्किल होने वाला है. गाड़ी खरीदने के लिए चेन्नई में नई पॉलिसी लागू होने जा रही है, जिसके तहत गाड़ी लेने से पहले आपको ये साबित करने की जरूरत होगी कि आपके पास इस कार के लिए पार्किंग स्पेस है. कार खरीदने की ये नई पॉलिसी चेन्नई यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी (CUMTA) ने जारी की है.

चेन्नई की नई कार पॉलिसी

देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए एक ऐसा नई कार पॉलिसी लाई गई है, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी. इस पॉलिसी को आवास एवं शहरी विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है. इस पॉलिसी को लागू करने के बारे में तमिलनाडु सरकार ने 2024 में मद्रास हाईकोर्ट में जानकारी दी थी.

कार खरीदने से पहले क्या करना होगा?

नई पॉलिसी के तहत, चेन्नई में अब जो भी व्यक्ति कार खरीदता है, इसके लिए उस व्यक्ति के पास कम-से-कम एक ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग स्पेस होना जरूरी है, चाहे ये स्पेस उसके घर के अंदर हो या किसी भी प्राइवेट प्रॉपर्टी में हो. इस पॉलिसी को लेकर CUMTA के सेक्रेटरी आइ जयाकुमार ने कहा कि 'लोग अक्सर कई गाड़ियां खरीद लेते हैं, लेकिन उनके पास पार्किंग स्पेस लिमिटेड ही रहता है, जिसके चलते वे लोग गाड़ी सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं, जिस वजह से आस-पास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है'.

क्या है नया पार्किंग सिस्टम?

चेन्नई यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी ने ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग पर पॉलिसी लाने के साथ ही रेजिडेंशियल पार्किंग परमिट सिस्टम लागू करने पर भी विचार कर रही है. इस सिस्टम के तहत लोगों को चौड़ी सड़कों पर पार्किंग के लिए जगह अलॉट लॉटरी सिस्टम से की जाएगी. इस लिस्ट में वो घर शामिल नहीं होंगे, जिनके पास उनके घर में ही पार्किंग स्पेस है. ये जगह लोगों को एक महीने या एक साल के लिए किराए पर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें

Maruti Brezza खरीदने के लिए हर महीने कितनी EMI भरनी होगी? जानिए पूरा हिसाब-किताब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI