Cheapest Bikes In India: लोग बाइक खरीदने से पहले उसकी माइलेज के बारे में जानना चाहते हैं. लोग अक्सर ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो माइलेज भी ज्यादा दे और उसकी कीमत भी कम हो. भारतीय बाजार की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती हैं. ये बाइक्स कई महंगी-महंगी मोटरसाइकिल से भी ज्यादा माइलेज देती हैं.

हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100)

हीरो HF 100 भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm  का टॉर्क जनरेट होता है. ये मोटरसाइकिल 70 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. हीरो एचएफ 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये से शुरू है.

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 6,350 rpm पर 6.03 kW की पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है. ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज 80 kmpl है. टीवीएस की इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू है.

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

हीरो एचएफ डीलक्स भी एक सस्ती बाइक है. इस मोटरसाइकिल में 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. बाइक में लगे इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. इस मोटरसाइकिल में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. हीरो की ये बाइक 75 kmpl की माइलेज देती है. हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से शुरू है.

होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100)

होंडा शाइन 100 भी बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 5.43 kW की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. ये मोटरसाइकिल 65 kmpl की माइलेज देती है. होंडा शाइन 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 66,900 रुपये है.

टीवीएस रेडियॉन (TVS Radeon)

टीवीएस रेडियॉन में 109.7 cc, 4-स्ट्रोक  BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. टीवीएस रेडियॉन की एक्स-शोरूम प्राइस 70,720 रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़ें

देश की नंबर 1 एसयूवी Tata Punch खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए लोन का पूरा हिसाब-किताब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI