GST Tax Rate on SUV: जीएसटी काउंसिल की कुछ दिनों पहले ही हुई एक बैठक में बहुत से वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी कर की दरों को कम करके 5% या खत्म करने की सिफारिश की गई है. इस बैठक की खास बात यह रही कि इन वस्तुओं की में एसयूवी कारों के लिए भी विचार किया गया है. फिलहाल एसयूवी कारों के लिए अभी 20 से 22 प्रतिशत तक कर लिया जाता है. एसयूवी कारों के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नई परिभाषा दी गई है. यह परिभाषा देश के सभी राज्यों के लिए समान है. इसके अंतर्गत देश में उपलब्ध कई कारें शामिल हो सकती हैं, जिससे उनपर लगने वाले कर में कमी आ सकती है.  
 
ये है एसयूवी की नई परिभाषा


जीएसटी काउंसिल के अनुसार 1,500cc क्षमता का इंजन, 170mm से अधिक का ग्राउंड क्लीयरेंस और 4,000mm की लंबाई वाली कारों को एसयूवी के रूप में क्लासीफाइड किया जाएगा. इन कारों पर लगभग 50% कर लगेगा, जिसमें वैट, रोड टैक्स, मोटर वाहन, उत्पाद शुल्क के साथ 20-22% जीएसटी भी शामिल है. इस कारण छोटी या कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत कम हो सकती है. इस नई परिभाषा के अंतर्गत मारूति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 300, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू जैसी कारों के लिए जीएसटी शुल्क 22% से घटकर 5% हो सकता है. 


इन कारों की कम हो सकती है कीमत


फिलहाल मारूति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू में इंजन, लंबाई और ग्राउंड क्लीयरेंस क्रमशः 1462cc, 3,995mm और 200mm तथा 998cc-1493cc, 3995mm और 190-195mm मिलता है. साथ ही सोनेट में भी ऐसे ही डाइमेंशन मिलते है. वहीं टाटा नेक्सन में 1199 cc से 1497 cc का इंजन, लंबाई 3,993mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 209 mm मिलता है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी 300 में 1199 से 1497mm का इंजन, 3995 की लंबाई और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.


यह भी पढ़ें :- 2023 ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली है मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी 500 किमी रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI