Travel Tips : सप्ताह के आखिर में बहार घूमने जाना मौज मस्ती करना किसे पसंद नहीं होता. लेकिन इस मौज मस्ती के साथ-साथ कुछ सावधानियों का भी ख्याल रख लिया जाए तो वीकेंड के इस प्लान और भी बेहतर बनाया जा सकता है.


लगातार ड्राइव करने से बचें


अगर वीकेंड का आपका ये प्लान कहीं दूर जाने का है तो कार ड्राइव के दौरान आपको लगातार ड्राइविंग से बचना है. ड्राइव करते हुए बीच-बीच में लगभग एक-एक घंटे बाद रेस्ट लेना चाहिए और हल्का-फुल्का वॉक भी कर लेना जरूरी है ताकि एक ही पोजीशन में बैठे-बैठे शरीर सुस्ती महसूस न करे और आप एक्टिव अलर्ट रहें.


एक ही व्यक्ति लगातार ड्राइव न करे 


लॉन्ग ड्राइव पर लगातार एक ही व्यक्ति के कार ड्राइव करने से बेहतर है कि साथ में जा रहे और भी लोगों को ड्राइविंग आनी चाहिए. ताकि ड्राइवर बदल-बदल कर ड्राइविंग की जा सके. इससे कोई एक ही व्यक्ति ड्राइविंग की थकान से बचेगा और किसी भी तरह के रिस्क से भी बचे रहेंगे.


शरीर में पानी कमी न होने दें


अक्सर ड्राइविंग और यात्रा के दौरान लोग पानी पीना भूल जाते हैं, जो न केवल कार चलाने वाले, बल्कि साथ में यात्रा कर रहे लोगों के स्वस्थ्य के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए बीच-बीच में जब रुकें तो पानी भी पीते रहे.


कम्फर्टेबले कपड़े पहनें: बहुत ज्यादा टाइट कपडे पहनना शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. खासकर जब आप यात्रा कर रहे हों. तब तो और भी ज्यादा क्योंकि शरीर एक ही पोजीशन में बना रहता है और किसी इमरजेंसी के वक्त आपका शरीर फ्री होकर काम नहीं कर पाता और असहज भी रहता है. लेकिन फैशन के चक्कर में लोग अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि नुकसानदायक हो सकता है.


शराब न पियें 


आजकल शराब पीकर कार चलाना सड़कों पर दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह बन गया है. ये अपने और अपनों, दोनों के लिए खतरनाक है. कार चलाते वक्त किसी भी तरह का नशा करने से बचना चाहिए ताकि आपका वीकेंड बेहतर बने और आप किसी भी तरह के हादसे से भी बचे रहें.


ऐसे लोग न जाएं वीकेंड पर 


ऐसे लोगों को वीकेंड पर जाने से बचना चाहिए जिनका किसी भी तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है. या हाल में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हों या शरीर का वजन काफी ज्यादा हो या बीपी, शुगर जैसी बीमारियां हों. दरअसल यात्रा के दौरान खाने-पीने का टाइम टेबल सब ख़राब हो जाता है. इससे किसी भी तरह के ऐसे व्यक्ति के लिए समस्या हो सकती है जो शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं है.


इसे भी पढ़ें-


Mahindra Scorpio: बाजार में आते ही हाथों-हाथ बिकने लगी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, बिना इन्तजार किये तुरंत मिल रही डिलीवरी


Upcoming Mini EV Car: अगले साल भारत में लॉन्च होगी MG की मिनी इलेक्ट्रिक कार, कीमत और रेंज के मामले में होगी खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI