Nissan X-Trail in India: हाल ही में भारत में निसान एक्स-ट्रेल को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इसे 2024 में भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है. कंपनी ने पिछले साल भारत में ज्यूक, कश्काई और एक्स-ट्रेल को लॉन्च करने के इरादे का खुलासा किया था. एक्स-ट्रेल का टेस्टिंग म्यूल पूरी तरह से अनकवर्ड था.


प्री फेसलिफ्ट निसान एक्स-ट्रेल भारत में देखी गई


देखी गई एक्स-ट्रेल, इसका नया मॉडल नहीं है, जिसे हाल ही में यूएसए में 2024 निसान एक्स-ट्रेल के रूप में लॉन्च किया गया है. भारत के चेन्नई में देखा गया यह प्रोटोटाइप फोर्थ जेनरेशन एक्स-ट्रेल का प्री-फेसलिफ्ट वर्जन है. एक्स-ट्रेल के साथ, निसान भारत में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी. इसका मुकाबला हुंडई टकसन, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस से होगा. X-Trail को CBU रूट के जरिए भारत में लाया जाएगा. इसे करीब 35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. 


डिजाइन


निसान एक्स-ट्रेल काफी सिंपल और बेहतर दिखती है. इसमें क्रोम गार्निश के साथ प्रमुख ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ स्मूथ एलईडी हेडलैंप और ट्रैपेज़ॉइडल फॉग लैंप हाउसिंग शामिल हैं. एसयूवी में खास व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक आउट पिलर, विंडो लाइन पर क्रोम गार्निश, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और 17 इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की ओर खास फीचर्स में क्रोम गार्निश के साथ शार्प टेल लैंप और नए डिजाइन का बम्पर शामिल है. इसकी लंबाई 4,690 मिमी लंबा, चौड़ाई 1,820 मिमी और ऊंचाई 1,740 मिमी और इसका व्हीलबेस 2,705 मिमी है. एक्स-ट्रेल को 5-सीट और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों में पेश किया जाएगा. इसमें पर्याप्त बूट स्पेस होगा और फोल्डेबल सीटों के साथ बड़ा स्पेस मिलेगा. पीछे के दरवाजे 80° तक खुलते हैं. 


फीचर्स


निसान एक्स-ट्रेल में लेदर कवर्ड सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब के साथ डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक फिनिश में एयर वेंट और दरवाजे के पैनल पर कार्बन फाइबर एलिमेंट्स जैसे फीचर्स के साथ शानदार इंटीरियर दिया गया है. अन्य मुख्य फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम और डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल हैं. साथ ही ADAS तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है. 


निसान एक्स-ट्रेल पावरट्रेन और परफॉर्मेंस


MY2024 निसान रॉग और 2024 निसान एक्स-ट्रेल फेसलिफ्ट में एकमात्र 1.5L पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें एक वेरिएबल टर्बो है, जो 201 bhp की पॉवर और 305 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही 204 bhp और 330 Nm आऊटपुट वाला माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट भी मौजूद है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर FWD मिलता है, जबकि AWD ऑप्शनल है. एक्स-ट्रेल में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.5-लीटर पेट्रोल का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई महिंद्रा एक्सयूवी 700 इलेक्ट्रिक कार, जानिए कब होगी लॉन्च!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI