New SUVs Arriving: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भारत में कार खरीदारों के पास फिलहाल ढेर सारे ऑप्शन हैं. ये कारें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, एक कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन, कॉम्पैक्ट स्टाइल और बढ़िया माइलेज देती हैं, आई जानते हैं उन मॉडल्स के बारे में जो अगले 12 महीनों के भीतर बाजार में आने वाले हैं.


महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट


2024 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट आने वाले हफ्तों में देश में लॉन्च होगी. इसके अधिकांश डिजाइन अपडेट महिंद्रा की अपकमिंग BE इलेक्ट्रिक एसयूवी से इंस्पायर्ड होंगे. नई XUV300 1.5L डीजल और 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगी. इसके अधिक पॉवरफुल गैसोलीन यूनिट के साथ एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा.


टोयोटा टैसर


टोयोटा की अपकमिंग सब-4-मीटर एसयूवी, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज मॉडल है. इस मॉडल का नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर होने की संभावना है. फीचर लिस्ट फ्रोंक्स के समान होगी. नई टोयोटा टैसर को पावर देने के लिए फ्रोंक्स का 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा. 


महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी


रिपोर्ट्स से पता चलता है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा जून 2024 में अपडेटेड XUV300 का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगी. XUV300 EV के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन डिटेल्स की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, हालांकि इसके 35kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है.


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट


बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से, निसान इंडिया आने वाले सालों में अपने एसयूवी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. इस रणनीति के हिस्से के रूप में, कंपनी 2024 में अपने मौजूदा मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप को अपडेट करेगी, जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह कई बदलाव मिलने की उम्मीद है.  


किआ क्लैविस


किआ इंडिया एक नए मॉडल के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम किआ क्लैविस हो सकता है. इस छोटी एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस तकनीक के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा, सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और 12 पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे. यह 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है.


यह भी पढ़ें -


फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग से पहले बंद हुई XUV 300 की बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI