Maruti Suzuki Ignis Vs Tata Punch: भारत में एसयूवी कार काफी लोग पसंद कर रहे हैं, इस वजह से उनकी डिमांड काफ़ी बढ़ी है. इसी बीच Mini SUV's की लोकप्रियता की बात करें तो इसमें टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) जैसी कारों की भी अच्छी खासी बिक्री देखने को मिल रही है, क्योंकि इन मिनी एसयूवी में आपको SUV जैसा डिजाइन और किफायती फीचर्स देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं दोनों कारों में से कौन सी कार आपके लिए बेहतर है.


डिजाइन- टाटा पंच (Tata Punch) की डिजाइन के बारे में बात करें तो यह कुछ-कुछ Tata nexon, Tata harrier और Tata Safari जैसी देखने को मिलती है, वहीं मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki ignis) में आपको पीछे की तरफ एक बड़ी सी पिलर और स्क्वैरिश टेल लैंप लगे हुए मिलते हैं. इस मिनी एसयूवी में चंकी ग्रिल के साथ एक चौकोर फ्रंट और साथ ही बड़े headlights भी मिलते हैं. इग्निस एक एसयूवी की तुलना में थोड़ी लंबी हैचबैक मारुति कार है, इसके साथ ही मारुति सुजुकी इसे अर्बन एसयूवी (Urban SUV) के नाम से पुकारती है. दोनों कारों की डिजाइन देखने में काफी शानदार लगती है. 


साइज- टाटा पंच (Tata Punch) की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm और ऊंचाई 1615mm है. वहीं इसमें व्हीलबेस 2445mm का और ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm का देखने को मिलता है.  मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) की लंबाई 3700mm, चौड़ाई 1690mm और ऊंचाई 1595mm है.  इग्निस का व्हीलबेस 2435mm, कर्ब वेट 825 किग्रा और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का देखने को मिलता है. दोनों कारें आपको 5 सीटर मिलेंगी, वहीं साइज की तुलना में टाटा पंच, इग्निस से थोड़ी बड़ी है.


इंटीरियर और फीचर्स- दोनों mini SUV's में आपको बतौर फीचर्स फ्रंट और रियर पावर विंडो, keyless Entry, एयर कंडीशनिंग, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी तमाम अन्य बेसिक सुविधाएं देखने को मिलती है. Tata punch और ignis के बीच कुछ अंतर की बात करें तो, आपको टाटा पंच में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कोल्ड ग्लोव बॉक्स, 6 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जैसे फीचर्स है वहीं इग्निस में आपको 6 स्पीकर देखने को मिलते हैं लेकिन हरमन साउंड सिस्टम पर ऑडियो क्वालिटी आपको उम्दा नजर आएगी.


इंजन- दोनों कारें पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. मारुति सुजुकी इग्निस को स्विफ्ट और डिजायर की तरह ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें आपको 5 स्पीड का मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन देखने को मिलता है. टाटा पंच की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर naturally aspirated इंजन मिलता है, जो कि मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन से लैस है.


कीमत- दोनों कारों की शुरुआती कीमत में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे. मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) के दाम की बात करें तो यह कार 5.35 लाख रूपये से शुरू होती है और 7.72 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक का प्राइस रेंज कवर करती है. वहीं टाटा पंच (Tata Punch) की कीमत 5.82 लाख रूपये से शुरू होकर 9.48 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. आपको बता दें कि अच्छी सर्विस देने के मामले में Maruti Suzuki नंबर एक कम्पनी है. तो इस हिसाब से मारुति सुजुकी इग्निस आपके लिए एक बेहतर कार साबित हो सकती है, लेकिन टाटा पंच भी एक Best Selling  कार है, जो आपके लिए एक विकल्प के तौर पर मौजूद है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI