Citroen C3X: कार निर्माता कंपनी सिट्रोन इंडिया अपना तीसरा सी-क्यूब मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. ये कार C3 एयरक्रॉस पर बेस्ड एक कूप-एसयूवी मॉडल हो सकती है. साल 2024 में सिट्रोन की ये कार मार्केट में आने वाली है. लॉन्चिंग के वक्त इसका पेट्रोल वेरिएंट ही मार्केट में आ सकता है. वहीं साल 2025 में सीएनजी वेरिएंट के भी आने की संभावना है.


लॉन्चिंग में थोड़ा वक्त और लगेगा


Stellantis इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आदित्य जयराज ने ऑटोकार इंडिया को बताया कि इस कार की जानकारी कंपनी 1-2 हफ्तों में लोगों के साथ साझा करेगी. इसका मतलब है कि सिट्रोन के इस नए मॉडल के आने में कुछ वक्त और है.


सिट्रोन C3X की टाटा कर्व से टक्कर


भारत में जल्द लॉन्च होने वाली सिट्रोन C3X की बॉडी स्टाइल सेडान की तरह होगी, जिसमें कूप की तरह रूफ-लाइन होगी, स्कोडा सुपर्ब की तरह एक नोचबैक भी इस कार के डिजाइन में हो सकती है. सिट्रोन अपने इस मॉडल को SUV-coupe नाम दे रही है, जिससे बाकी गाड़ियों के डिजाइन से इसमें कुछ अलग दिखाने की कोशिश की जा रही है. इस गाड़ी की सीधी टक्कर टाटा कर्व से मानी जा रही है.


सिट्रोन C3X का पावरट्रेन


सिट्रोन के दूसरे सी-क्यूब मॉडल की तरह, लॉन्च होने वाले C3X मॉडल में 110hp का सोल लगा है. साथ ही 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. इस कार में मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा हो सकता है.


कब होगी लॉन्च?


सिट्रोन का ये C3X मॉडल इस साल 2024 के जून या जुलाई महीने में लॉन्च हो सकता है. इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस क्रॉसओवर सेडान का इलेक्ट्रिक मॉडल अगले साल 2025 के जनवरी या फरवरी महीने में आ सकता है.


ये भी पढ़ें


मार्केट में जल्द आएगी Tata Nexon CNG, इन सुविधाओं से होगी लैस, गाड़ी की टेस्टिंग हुई शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI