Second Hand Cars: वैसे तो नई कार लेने की अलग ही खुशी होती है लेकिन पुरानी कारें भी लोग बड़ी संख्या में खरीदते हैं. बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से पुरानी कार खरीदते हैं और अपनी जरूरतों को कम कीमत में भी पूरा कर पाते हैं. काफी सारे लोग मानते हैं कि पुरानी कार खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है और अगर कम कीमत अच्छी पुरानी कार मिल जाए तो भला क्या दिक्कत हो सकती है. अगर आप भी खरीदना चाहते हैं एक पुरानी कार तोहम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही सेकंड हैंड कारों के बारे में जो मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 1 लाख रूपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये कारें 03 अगस्त 2022 को True Value वेबसाइट पर देखी गई हैं.

Maruti Wagon R VXI

यह 2007 मॉडल की पेट्रोल इंजन कार है, जिसकी रनिंग 96258 किलोमीटर है. यह एक थर्ड ओनर कार है जिसके लिए 55 हजार रुपये मांगे गए हैं. इसका नंबर गाजियाबाद का आरटीओ पंजीकृत है और यह बिक्री के लिए गाजियाबाद में ही उपलब्ध है.

Maruti 800 STD 

यह कार 83128 KM चल चुकी पेट्रोल इंजन कार है और यह 2007 मॉडल की फोर्थ ओनर कार है. यह बिक्री के लिए झुंझुनू में उपलब्ध है, जिसकी आस्किंग प्राइस 55 हजार रुपये है. इसका नंबर भी झुंझुनू में ही रजिस्टर्ड है.

Maruti Wagon R LXI 

यह कार भी 2007 मॉडल की पेट्रोल इंजन कार है जो बिक्री के लिए बहादुरगढ़ में उपलब्ध है. यह सेकेंड ओनर कार अब तक 145532 KM चल चुकी है जिसके लिए 57 हजार रुपये की डिमांड की गई है. इस कार नंबर भी बहादुरगढ़ का ही है.

Maruti Alto LXI

यह 2009 मॉडल की थर्ड ओनर कार अब तक 98521 KM चली है. यह एक पेट्रोल इंजन कार है जो बिक्री के लिए बहादुरगढ़ में उपलब्ध है, इसके लिए 63 हजार रुपये की मांग की गई है. इसका भी नंबर भी बहादुरगढ़ का ही मिलेगा.

Maruti Suzuki Wagon R : खरीदने वाले हैं मारूति वैगन आर, तो पहले जान लीजिए सभी मॉडल का प्राइस

Hyundai i20 : हुंडई की i20 खरीदने का है प्लान? तो पहले देखें इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI