Offers On Renault Cars: इस स्वतंत्रता दिवस फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो (Renault) कम्पनी की कारों पर 60,000 रुपये तक के फ्रीडम कार्निवल ऑफर दे रही है. इस ऑफर के अंतर्गत कंपनी की क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) मॉडल्स आते हैं. रेनो के इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज बोनस और एक्सचेंज बोनस के साथ 5,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज भी दी जा रही है. कम्पनी की इन गाड़ियों पर यह ऑफर 2 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त 2022 तक लागू रहेगा.

Renault Triber

इस कार को महाराष्ट्र, गोवा, केरल और गुजरात में खरीदने पर कम्पनी अपनी इस एमपीवी पर कुल 60,000 रुपये के डिस्काउंट्स दे रही है, जिसमें 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज़ दी जा रही है. लिमिटेड एडिशन ट्राइबर पर कुल 45,000 रुपये की छूट महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में दी जा रही है, जबकि केरल में 35,000 रुपये का डिस्काउंट है. देश के बाकी भागों में सिर्फ 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Renault Kwid

यह कार 0.8 लीटर, 3-सिलेंडर और 1-लीटर 3-सिलेंडर के दो पेट्रोल इंजन विकल्प में मिलता हैं. 799 सीसी वाला इंजन 53 bhp की पावर और 1 लीटर इंजन 67 bhp पावर प्रोड्यूस करता है. इस कार पर गोवा, महाराष्ट्र और केरल में 50,000 रुपये का टोटल डिस्काउंट मिल रहा है,जिसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज और अन्य स्क्रैपेज पॉलिसी बेनिफिट हैं. शेष अन्य राज्यों में 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट है.

Renault Kiger

इस मॉडल पर सभी राज्यों में 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 10,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट्स और 5,000 रुपये के फ्री एक्सेसरीज शामिल हैं. कंपनी ने इस कार का अपडेटेड मॉडल इस साल मार्च में लॉन्च किया था. इसमें 1-टर्बो-पेट्रोल और 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.

Best Mileage Cars: जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार माइलेज वाली कार चाहिए? 5 लाख रुपए में पूरी हो सकती है आपकी जरूरत

CNG Cars: चलाते हैं सीएनजी कार तो जाएं सावधान, इन गलतियों से आग का गोला बन सकती आपकी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI