कार निर्माता कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक कार बनाने और उन्हें बाजार में लाने की होड़ लगी हुई है. करीब-करीब सभी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही हैं और कोशिश में हैं कि जल्द से जल्द उन्हें बाजार में उतारा जाए. हालांकि, सेमीकंडक्टर चिप की कमी कंपनियों की कोशिश में परेशानियां पैदा कर रही है. कार निर्माता कंपनी निसान मोटर को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
निसान अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली थी लेकिन फिलहाल सेमीकंडक्टर चिफ की कमी और अन्य सप्लाय चैन में आई रुकावटों के कारण इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया है. कंपनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एरिया एसयूवी की रिलीज की डेट को आगे बढ़ा दिया है. कंपनी पहले भी इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा चुकी है.
कंपनी की वेबसाइट पर इसे "The All-New 2023 Nissan ARIYA" के नाम से दर्ज किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी की योजना इसे अगले साल लॉन्च करने की हो सकता है. पहले निसान एरिया इलेक्ट्रिक एसयूवी को बीते साल मिड-ईयर में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना और अन्य कारणों से इसमें देरी हुई.
हालांकि, जापान में ऑल-इलेक्ट्रिक निसान एरिया एसयूवी की बिक्री 12 मई से शुरू होने वाली है. कंपनी की योजना इस साल के आखिर में यूरोप और अमेरिका में भी बिक्री शुरू करने की है. ग्लोबल मार्केट में मौजूद एरिया इलेक्ट्रिक एसयूवी का बेस मॉडल एक रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मॉडल है. कार का इलेक्ट्रिक मोटर 215 एचपी पावर और 300 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
इसमें 65 kWh का बैटरी पैक है. वहीं, EV का RWD वेरिएंट 627 किमी की रेंज देता है. इसमें 90 kWh बैटरी पैक है. यह ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट है. कार में डबल मोटर है, जिसके कारण इसका पावर क्षमता काफी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI