New Honda Civic Type R Debuts: होंडा(Honda) 21 जुलाई, 2022 को ग्लोबल मार्केट में अपनी नई सिविक टाइप आर(Civic Type R) को पेश करेगी. कंपनी अपनी इस अपकमिंग हॉट हैचबैक की लंबे समय से टेस्टिंग कर रही थी, इसकी टेस्टिंग जापान में सुजुका सर्किट, जर्मनी में नूरबर्गिंग सहित अन्य महाद्वीपों के सर्किटों पर की जा चुकी है. कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में टेस्टम्यूल (Testmule) की कई तस्वीरें भी साझा की हैं, जबकि साल की शुरुआत में 2022 टोक्यो ऑटो सैलून में इसे शोकेस भी किया गया था.


New Honda Civic Type R में ये हो सकते हैं बदलाव 


टेस्टम्यूल की इमेजेस के अनुसार, टाइप आर(Type R) नए जेन 11 सिविक (Civic) के मूल डिजाइन से काफी अलग नहीं होगी. टेस्टमूल में यह अपने पिछले मॉडल से अग्रेसिव दिखती हैं. हालांकि कुछ एलेमेंट्स जैसे कि रियर विंग और बीच में मौजूद ट्रिपल-एग्जॉस्ट को बरकरार रखा जाएगा. मौजूदो मॉडल की ही तरह, नई टाइप आर(Type R) भी एक हैचबैक होगी, जिसमें स्पोर्टियर बंपर और फेंडर फ्लेयर्स में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.


केबिन में भी ज्यादा बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं  है, ऐसा माना जा रहा है कि होंडा टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए स्पोर्टियर ग्राफिक्स के साथ-साथ स्पोर्टियर फ्रंट सीट ऑफर कर सकती है.


पहले से ज्यादा होगी स्पीड


यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह हॉट हैचबैक होंडा टाइप आर का आखिरी पेट्रोल वेरिएंट हो सकता है. पावर के लिए इसमें भी 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. हालांकि, इसी इंजन को ट्यून करके पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस कारण यह पिछले मॉडल से कुछ सेकंड तेज हो गई है. 


यह भी पढ़ें-


MG Compact EV: इंटीरियर हुआ रिवील, जानें कब हो रही भारत में लॉन्च


MPV Sales: Carens ने Innova को पछाड़ा, Ertiga की बादशाहत बरकरार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI