एक ड्राइवर के रूप में यात्रा करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति हाल ही में ड्राइविंग सीख रहा है और अभी तक खुद को लेकर बहुत अच्छे से कॉन्फिडेंड नहीं है तो उसके लिए ड्राइविंग करना बड़ा टास्क हो सकता है. इसीलिए, ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम ड्राइविंग से जुड़े कुछ टिप्स आपके साथ साझा करने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करने से यात्रा सुरक्षित होगी और किसी भी संभावित खतरे से बचने की उम्मीद ज्यादा होगी.


स्पीड लिमिट के अंदर ही रहें
हाईवे की शानदार चौड़ी सड़कों पर गाड़ी को तेज गति पकड़ने में समय नहीं लगता है. लेकिन हमे सदैव अपने व्हीकल को हमेशा स्पीड लिमिट के दायरे में ही रखना चाहिए. लोग अक्सर लापरवाही में आकर स्पीड लिमिट को क्रॉस कर बैठते हैं, जिसकी वजह से आय दिन हमें सड़क दुर्घटना के बारे में सुनने को मिल जाता है. 


अगर कहीं साइन बोर्ड पर 40kph/80kph पर लिखा है तो अच्छा यही है कि आपकी गति इस लिमिट के भीतर ही रहे क्योंकि उस स्पीड लिमिट का निर्धारण उस जगह पर यातायात से संबंधित कई रिसर्चो के बाद किया गया है. 


सही दिशा में ही गाड़ी चलाएं
हाईवे पर एक नियंत्रित गति से किसी सुनिश्चित लेन में जाना काफी आवश्यक होता है. हाईवे पर सभी ड्राइवर काफी तेज गति से चला रहे होते है तो आपको स्वयं को आपदा से दूर रखते हुए एक लेन में रहना चाहिए या फिर लेन बदलते हुए ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.


वाहनों के बीच उचित दूरी, बहुत जरूरी
आगे चल रही गाड़ी कब ब्रेक लगा दे इसका कोई अंदाजा नहीं होता है, इसलिए आपको सदैव इस बात को ध्यान में रख कर अन्य वाहनों से उचित दूरी जरूर बना कर रखनी चाहिए क्योंकि एक छोटी सी चूक भी आपको बड़ा नुकसान दे सकती है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI