New Celerio vs WagonR: नई सेलेरियो और वैगनआर में अच्छा विकल्प कौनसा है, अगर आप यही सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए इन दोनों बजट गाड़ियों की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी जानकारी लाए हैं. मारुति ने नई सेलेरियो को जिन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ डिजाइन किया तथा जो कीमत कार की रखी, उससे इस गाड़ी की तुलना कंपनी की ही दूसरी कार वैगनआर के साथ की जा सकती है. हालांकि, नई सेलेरियो की तुलना और भी कई कारों से की जा सकती है लेकिन इस लेख में हम इसकी तुलना वैगनआर से करेंगे.
Interior और Featuresसेलेरियो के स्टीयरिंग व्हील मारुति सुजुकी की अन्य कारों जैसा है, जिसमें वैगनआर भी शामिल है. सेलेरियो में एस-प्रेसो की तरह पावर विंडो बटन इंफोटेनमेंट स्क्रीन हैं, जिसके दोनों तरफ वर्टिकल एसी वेंट हैं. सेंटर कंसोल में गियर लीवर है. कुल मिलाकर सेलेरियो के डैशबोर्ड लेआउट में एक नई अपील है. WagonR में डोर पैड्स पर पावर विंडो स्विच हैं, जबकि केबिन लेआउट को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है. सेलेरियो के 313 लीटर बूट की तुलना में वैगनआर में 341 लीटर का बड़ा ट्रंक वॉल्यूम है.
फीचर्स की बात करें तो ये दोनों गाड़ियां इक्विपमेंट की लंबी लिस्ट के साथ आती हैं. इनमें स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, कीलेस एंट्री, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, मैनुअल एचवीएसी, पावर विंडो, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रियर सीट के लिए 60:40 स्प्लिट और बहुत कुछ मिलता है. हालांकि सेलेरियो ऊंचाई-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, ड्राइवर दरवाजे के लिए सेंसर के साथ वैगनआर पर बढ़त बनाती है.
Design और DimensionsCelerio और WagonR को Heartect प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है, लेकिन इनके स्टाइल में बहुत अंतर है. Celerio के सामने वाले हिस्से में ऊपर की ओर उठे हुए हेडलैंप हैं, जबकि इसके किनारों पर 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. दूसरी ओर, वैगनआर में हेडलैम्प्स और टेललैंप्स के लिए बॉक्सी थीम है. वैगनआर में केवल 14 इंच के छोटे स्टील रिम्स हैं. डाइमेंशन की बात करें तो Celerio 3,695mm लंबी, 1,655mm चौड़ी और 1,555mm ऊंची है. हालांकि, वैगनआर की लंबाई 3,655 मिमी, चौड़ाई 1,620 मिमी और ऊंचाई 1,675 मिमी है. सेलेरियो लंबी और चौड़ी कार है, जबकि वैगनआर ऊंचाई में ज्यादा है.
Maruti Suzuki Celerio, WagonR SpecificationsCelerio में नया K10C इंजन है, जिसमें 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT विकल्प आते हैं, इसके अलावा सेलेरियो हिल-होल्ड असिस्ट के विकल्प के साथ आती है. सेलेरियो के 1.0 लीटर ऑप्शन में बेहतर प्रदर्शन और माइलेज देने के लिए डुअल जेट, डुअल वीवीटी और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम है. नई Celerio 26.68 kmpl का उच्च माइलेज देती है.
वैगनआर 2 इंजन विकल्पों- 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ आती है. इसके साथ ही यह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो वैगनआर 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT के साथ आती है. इसमें हिल-होल्ड फंक्शन नहीं है.
Maruti Suzuki Celerio, WagonR Pricesमारुति सुजुकी सेलेरियो, वैगनआर से थोड़ी सी महंगी है. इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि वैगनआर 4.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. सेलेरियो एमटी की कीमत 6.44 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि ऑटोमेटिक की कीमत 6.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. WagonR का टॉप-स्पेक वेरिएंट 1.2L इंजन के साथ आता है, इसकी कीमत 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI