New Mahindra Bolero Launch Latest Update: महिंद्रा अपनी नई बोलेरो फेसलिफ्ट को अगले महीने भारत में लॉन्च करने वाली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी जा रही है. इसे 2022 बोलेरो कहा जा रहा है, जिसे पहले ही बिना कवर के देखा जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा की नई बोलेरो में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जबकि इंजन में कोई बदलाव वहीं होंगे.

डिजाइन और फीचर्सनई महिंद्रा बोलेरो के बम्पर को एक नया डिजाइन दिया जा सकता है, जिसमें फॉक्स स्किड प्लेट और बुल-बार हो सकते हैं. ग्रिल को भी अपडेट किया जा सकता है. कार में फॉग लैंप भी हो सकते हैं लेकिन बता दें कि स्पॉट की गई बोलेरो में फॉग लैंप्ल नहीं दिखे थे. स्पोट की गई बोलेरो में बाहरी रियरव्यू मिरर का कलर, बॉडी कलर जैसा नहीं था बल्कि उन्हें ब्लैक कलर दिया गया था. 

इसके अलावा, महिंद्रा ने हेडलैम्प्स के साइज को पहले की तरह ही रखा है लेकिन उन्होंने इंटरनल डिजाइन को थोड़ा बदल दिया है. कार में इंटरनली भी बदलाव किए गए हैं. इसके इंटीरियर में कुछ फीचर जोड़े जा सकते हैं. डैशबोर्ड पर कई अलग-अलग कंटेंट देखने को मिल सकते हैं. अपहोल्स्ट्री को नया डिजाइन भी देखा जा सकता है. हालांकि, इसका इंटीरियर अभी तक स्पॉट नहीं हो पाया है.

इंजन और गियरबॉक्स2022 महिंद्रा बोरेलो के इंजन में कोई बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है. इसे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही पेश किया जा सकता है, जो 75 bhp मैक्सिमम पावर और 210 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हो सकता है. एआरएआई टेस्टिंग के अनुसार, यह कार मैक्सिमम 16.7 किमी/लीटर का माइलेज देगी. नई महिंद्रा बोरेलो का Ford EcoSport, KIA Sonet, Tata Nexon जैसी कारों से मुकाबला होगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI