मारुति सुजुकी, भारत के हर घर के लिए जाना-पहचान नाम है. अब इस कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए कुछ बड़े प्लान बनाए हैं. अगले कुछ वर्षों में कंपनी अपने मौजूदा कारों की कई नई जनरेशन और फेसलिफ्ट वर्जन लाएगी. इसके साथ ही, नए मॉडल भी लाने की योजना है. इतना ही नहीं, कंपनी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. आइए, आपको बताते हैं कि मारुति सुजुकी की कुछ ऐसी कारों के बारे में बताते हैं, जो अगले दो सालों में भारतीय बाजार में आ सकती है.
मारुति स्विफ्ट सीएनजीइस कार का लॉन्च मई-जून 2022 में हो सकता है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक के सीएनजी वर्जन की टेस्टिंग कर रही है. कंपनी पहले ही नई डिजायर सीएनजी लॉन्च कर चुकी है, जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. टेलगेट पर CNG बैजिंग को छोड़कर, नए मॉडल में कोई डिज़ाइन परिवर्तन नहीं होगा.
न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी ब्रेजामारुति सुजुकी इस कार का लॉन्च मई-जून 2022 में कर सकती है. मारुति सुजुकी की लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी विटारा ब्रेज़ा, 2022 के मध्य में अपनी सेकेंड जनरेशन में प्रवेश करेगी. नई कार में केबिन के अंदर बड़े बदलाव दिखाई देंगे. इसमें बिल्कुल नया डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा.
न्यू जनरेशन मारुत सुजुकी ऑल्टो 800इस कार का लॉन्च साल 2022 के सेकेंड हाफ में हो सकता है. ऑल-न्यू सेलेरियो की तरह, 2022 मारुति ऑल्टो 800 को सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किए जाने की संभावना है. नए मॉडल में वाहन के पावर-टू-वेट अनुपात, हैंडलिंग और एनएचवी स्तरों में सुधार होगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में खास बदलाव किए जाएंगे.
न्यू मारुति सुजुकी MPVमारुति सुजुकी एक नई MPV पर काम कर रही है, जिसे साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. सुजुकी और टोयोटा ने भारतीय बाजार के लिए मिलकर कई नए मॉडल बनाने जा रही हैं. इन्हीं में से एक सी-सेगमेंट MPV है. यह मॉडल FWD (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है. इसके दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है, एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ और दूसरा एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ.
मारुति सुजुकी जिम्नीइस कार के भी साल 2023 में लॉन्च किए जाने की संभावना है. यह उन कारों में से एक है, जिनका भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसी चर्चाएं हैं कि नई मारुति सुजुकी जिम्नी को न्यू जनरेशन मारुति जिप्सी के रूप में फिर से ब्रांडेड किया जा सकता है. 5-डोर जिम्नी के जिम्नी सिएरा पर आधारित होने की संभावना है.
अन्य कारेंमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति मिड-साइज एसयूवी, नई मारुति कूप एसयूवी, मारुति सी-सेगमेंट एसयूवी, मारुति इलेक्ट्रिक एसयूवी और मारुति बलेनो सीएनजी भी लॉन्च होंगी. हालांकि, कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं है.
यह भी पढ़ें-Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कारKia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI