मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, वैगन आर और विटारा ब्रेज़ा की काफी डिमांड रहती है. लोग इन कारों का काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं और अपने लिए इन तीनों कारों में से कोई कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन बजट कम होने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हमें यह कारें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 18 मार्च को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Wagon R VXI के लिए 60000 रुपये रुपये कीमत मांगी गई है. कार 123623 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. यह कार पेट्रोल इंजन की है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए मंडी में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी मंडी का ही है. कार 2005 मॉडल की है.
Wagon R LXI के लिए 62000 रुपये रुपये कीमत मांगी गई है. कार 72010 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. यह कार पेट्रोल इंजन की है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी सूरत का ही है. कार 2006 मॉडल की है.
Swift VDI के लिए 75000 रुपये रुपये कीमत मांगी गई है. कार 277746 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए कुरुक्षेत्र में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी कुरुक्षेत्र का ही है. कार 2009 मॉडल की है.
Vitara Brezza ZDI के लिए 4.59 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 83458 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए भुवनेश्वर में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी भुवनेश्वर का ही है. कार 2019 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI