Maruti Suzuki CNG Car: मारुति सुजुकी ने अपनी 3 CNG कारों के मॉडल्स के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी है. इन कारों की लिस्ट में Alto K10 CNG, Celerio CNG और S-Presso CNG का नाम शामिल है. ये तीनों मारुति सुजकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हैं. हालांकि राहत की बात है कि कंपनी ने WagonR CNG के प्रोडक्शन को जारी रखा है.


प्रोडक्शन रोकने के पीछे की वजह


कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने प्रोडक्शन को रोकने के पीछे की वजह का खुलासा अभी नहीं किया है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इन कारों के प्रोडक्शन को फिर से शुरू करने से पहले मार्केट में उपलब्ध इनके स्टॉक को परखना चाहती है. कंपनी मार्केट में मौजूद पिछले स्टॉक को खत्म करने के बाद नई गाड़ियों का विनिर्माण फिर शुरू कर सकती है. इस कारण 3 संबंधित सीएनजी कारों का प्रोडक्शन सिर्फ मार्च महीने के लिए रोका गया है.


WagonR का प्रोडक्शन रहेगा जारी


मारुति सुजुकी ने सभी सीएनजी कार के प्रोडक्शन को रोक दिया है. लेकिन, कंपनी ने केवल एक सीएनजी कार के प्रोडक्शन को जारी रखा है. इस कार का नाम है- WagonR CNG. मारुति सुजुकी के वैगनआर सीएनजी की डिमांड इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा है, जिसके चलते कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन पर लगाम नहीं लगाई है.


कार निर्माताओं का प्लान


मार्केट में मौजूद अपने प्रोडक्ट की जानकारी के लिए कार निर्माता कंपनियां अक्सर ऐसा करती हैं, जिससे कारों के प्रोडक्शन को सुव्यवस्थित किया जा सके. ये रणनीति उन वाहनों के लिए बनाई जाती है, जिनकी डिलीवरी तुरंत करनी हो. डीलर्स भी इन कारों को होल्ड करके रखना पसंद करते हैं, जिससे वाहनों की बुकिंग होने के साथ ही इन्हें डिलीवर किया जा सके. लेकिन प्रोडक्शन की रोक के कारण अब खरादीरों को मार्केट में इन कारों के आने तक थोड़े समय का इंतजार करना पड़ सकता है.


वहीं वैगनाआर का लोगों के बीच काफी क्रेज है, इसलिए कार निर्माता कंपनी ने मारुति सुजुकी वैगनआर 1.0 लीटर के सीएनजी मॉडल का प्रोडक्शन जारी रखा है. भारतीय ऑटोमोबाइल के मार्केट में इस कार की डिमांड काफी रहती है.


ये भी पढ़ें


जब्त कार को छुड़ाने के लिए मिलेगा 3 हफ्तों का समय, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI