Lexus Unveils all Electric SUV: लेक्सस ने 2022 RZ 450e इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिवील कर दिया है. कंपनी ने इसका ऑफिशियल टीजर जारी किया है. यह इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इस रिवील में इलेक्ट्रिक एसयूवी के कुछ जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं. लेक्सस RZ 450e, टोयोटा bZ4X के समान कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. यह काफी तेज कार होने वाली है.

7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तारइलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज करीब 280 मील (534km) होने की संभावमा है. यह 7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हालिस करने में सक्षम होगी. इसमें 71.4 kWh बैटरी और डुअल-मोटर इंजन bZ4X दिया जा सकता है, जिसके DIRECT4 ट्रांसमिशन सिस्टम पर बोस्ड होने की उम्मीद है. यह ऑल ब्हील ड्राइव और रियर-व्हील ड्राइव का विकल्प भी दे सकती है. हालांकि, इससे ज्यादा जानकारी अभी इस कार के बारे में नहीं है.

टेस्ला और स्कोडा को सीधी टक्करLexus RZ 450e कंपनी की पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. कंपनी के मुताबिक, यह 2022 में जून-जुलाई में लॉन्च हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी, टेस्ला मॉडल वाई और स्कोडा एनाक को सीधी टक्कर देगी. यह ब्रांड की लग्जरी और प्रीमियम कार है. इस रिवील में Lexus RZ 450e के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया गया है. कार में पांच सीटें होंगी. वहीं, इसमें एक उच्च सेंट्रल कंसोल देखने को मिल सकता है.

कीमत क्या होगी?अगर हम इसके कीमत की बात करें तो अभी तक लेक्सस आरजेड 450ई के लिए कोई कीमत निर्धारित नहीं की गई है. यह एसयूवी बाजार की लग्जरी गाड़ियों में शामिल होगी तो जाहिर सी बात है कि यह काफी महंगा होगी. जिस टेस्ला मॉडल वाई से उसका मुकाबला होगा, उसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है. हालांकि, उसकी भी कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमतयह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI