Kia Carens To Be unveiled Today: Kia आज भारत में अपनी SUV कैरेंस से पर्दा उठाने वाली है. कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि वह अपनी नई SUV कैरेंस का गुरुग्राम में 16 दिसंबर को वर्ल्ड प्रीमियर करेगी. अब ऐसे में आज कंपनी अपनी इस कार को अनवील करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि उसकी यह कार परिवार की जरूरतों को पूरा करने वाली कार होगी. कंपनी का कहना है कि कार में सेगमेंट के सबसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Kia ने जारी किया था कैरेंस का स्केचबता दें कि इससे पहले हाल में ही Kia ने कैरेंस का स्केच भी जारी किया था, जिसमें कार का डिजाइन साफ तौर पर नजर आ रहा था. कंपनी ने कहा था कि 'किआ कैरेंस को उन आधुनिक भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो एक साथ कहीं आने-जाने का आनंद लेना चाहते हैं.' बाजार में इसका मुकाबला हुंडई अल्काजार, मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल-6, महिंद्रा मराजो और टोयोटा इनोवा जैसी कारों से होगा. 

किआ कैरेंस का इंटीरियरकंपनी के अनुसार, किआ कैरेंस में शानदार इंटीरियर, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स, बोल्ड एक्सटीरियर और तीसरी पंक्ति में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा स्पेस दिया गया है. कार के केबिन में हाई-टेक रैपराउंड डैश डिज़ाइन दिया गया है. 10.25 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन टेलीमैटिक्स (एवीएनटी) डैश बोर्ड के बीच में दिया गया है, जो आधुनिकता की फील देता है. कंपनी ने ट्विटर पर कार के इंटीरियक की भी तस्वीरें जारी की हैं, देखिए-

किआ कैरेंस का डिजाइनKia मोटर्स ने हाल ही में कहा था कि कैरेंस की डिजाइन फिलॉसफी पांच स्तंभों- 'बोल्ड फॉर नेचर, जॉय फॉर रीजन, पावर टू प्रोग्रेस, टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ और टेंशन फॉर सेरेनिटी' पर आधारित है. कैरेंस का डिज़ाइन 'बोल्ड फॉर नेचर' थीम पर आधारित है. कार का बाहरी हिस्सा हाई-टेक स्टाइलिंग दर्शाता है. Kia कैरेंस के अगले हिस्से का यूनिक टाइगर फेस डिज़ाइन है. इसमें आकर्षक रूप से हाइलाइट किया गया इनटेक ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) भी दी गई हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI