How To Shine Up Car: अगर आप अपनी कार से बहुत लगाव रखते हैं और चाहते हैं कि आपकी कार सालों साल तक ऐसे ही चमक मारती रहे जैसे वह एकदम नई कार हो, तो ऐसे में आपको कुछ बातों का बहुत बातों का ख्याल रखना होगा. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार को लंबे समय तक चमकदार बनाए रख सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी कार का कलर फेड नहीं होगा और वह साइन मारता रहेगा. आप इन टिप्स से अपनी कार के कलर को सेफ रख सकते हैं.
कार वॉशिंगआपको अपनी कार वॉशिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. कार वॉशिंग के लिए कभी भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें. कार धोते समय सॉफ्ट वॉशिंग ब्रश यूज करें, यह ज्यादा बेहतर होगा. इसके लिए आप सूती कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉशिंग के लिए हमेशा कार वॉशर शैंपू इस्तेमाल करें. यह कलर को सेफ रखने में मदद करता है.
कार वैक्सकार धोने के बाद उसे वैक्स करना एक अच्छा विकल्प है. वैक्स एक बहुत ही उपयोगी क्रीम लेयर होती है, जो सूरज के किरणों से कार पेंट को फेड होने से बचाती है. आम तौर पर कार को सीधे सूर्य की रोशनी में खड़ी कर देते हैं, तो तेज धूप के चलते कार का रंग फेड हो जाता है. लेकिन, यह वैक्स कार के पेंट को सूरज की किरणों से बचाती है.
कार पॉलिशकार वैक्स बॉडी कलर को सुरक्षित रखता है और साथ ही स्क्रैच को भी खत्म करता है. वहीं, कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश भी करा सकते हैं. यह भी कार का रंग नहीं उड़ेगा.
कार पार्किंगअगर आपको अपनी कार की चमक बरकरार रखनी है तो आपको कार पार्किंग का पूरा ख्याल रखना होगा. तेज धूप में कार की चमक फीकी पड़ने लगती है, इसलिए कार हमेशा शेड पार्किंग में ही पार्क करें. अगर आप कहीं बाहर पार्क कर रहे हैं तो छाया में कार पार्क करने की कोशिश करें.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI