Force Gurkha: भारत में फोर्स मोटर्स पिछले साल ही अपनी गुरखा SUV के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर चुकी है. अब कंपनी जल्द ही 5-डोर मॉडल लॉन्च करने का प्लान कर रही है. इस कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. आइये आपको बताते है इसमें क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है.


डिजाइन


नई 5-डोर गुरखा के डिजाइन में आपको नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ कंपनी के लोगो की जगह 'गुरखा' लोगो लगा हुआ फ्रंट ग्रिल के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेंगे. सामने की तरफ इस एसयूवी में चौकोर खिड़कियां, बड़े साइड मिरर, फ्लेयर्ड व्हील और ऑफ रोडिंग के लिए बायस्ड टायर्स देखने को मिल सकते हैं. बाकी ज्यादा कुछ बदले बिना, देखने में मौजूदा मॉडल के समान ही होने की संभावना ज्यादा है. वहीं इसकी लंबाई 4,116 मिमी, चौड़ाई 1,812 मिमी, ऊंचाई 2,075 मिमी है के साथ इसका व्हीलबेस 2,400 मिमी हो सकता है.


इंजन


आने वाली नई गुरखा SUV BS6 मानक वाले 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की जा सकती है, जो 90 hp की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल (MT) गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा. इसके अलावा इस एसयूवी में 4X4 व्हील ड्राइव की सुविधा भी दी जा सकती है.


इंटीरियर


इस नई SUV में ब्लैक-आउट केबिन दिया जा सकता है. जिसमें गोल AC वेंट, नई कैप्टन सीटों के साथ कुछ और नए बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इस कार में एपल और एंड्राइड को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है. अगर सेफटी फीचर्स की बात करें तो, इस SUV में डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं.


कीमत


मौजूदा फोर्स गुरखा वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली 5-डोर वेरिएंट की कीमत इससे कुछ अधिक हो सकती है. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नई गुरखा को टक्कर देने महिंद्रा थार का अपकमिंग 5-डोर वेरिएंट, इसुजु V-क्रॉस और मारुति ऑफ-रोडिंग गाड़ी जिम्नी भी आने वाली है.


मारुति ज़िम्नी और महिंद्रा 5-डोर थार से है टक्कर 
फोर्स गोरखा 5-डोर एसयूवी कार का जिन कारों से मुकाबला होगा, उनमें मारुति की ज़िम्नी और महिंद्रा की आने वाली थार का नाम प्रमुख है. उम्मीद की जा रही है की ये दोनों कारें भी 5-डोर वेरिएंट में पेश की जाएंगी. इन कारों के फीचर्स में भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जायेगा. मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा 5-डोर थार दोनों कारों को कंपनी आने वाले एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है.


यह भी पढ़ें-


Bike Comparison: बजाज पल्सर 125 और टीवीएस रेडर 125 में कौन-सी बाइक है बेहतर, देखें कंपैरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI