Renault Car Offer, Kwid, Triber, Kiger & Duster: अगर आप रेनो की कोई कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो देर करने से कोई फायदा नहीं है. कंपनी अपनी कारों पर बड़ा ऑफर दे रही है. आपको यह जानकार हैरानी होगी की रेनो अपनी कार पर 1.30 लाख रुपये तक के लाभ ऑफर कर रहा है. यह ऑफर Renault Duster पर है. इसके अलावा Renault Kwid, Renault Triber और Renault Kiger पर भी अच्छे ऑफर्स हैं. कंपनी की ओर से दिए जा रहे ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कार्पोरेट बेनिफिट्स और लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं.
Renault Kwid पर 35 हजार रुपये तक का लाभ ऑफरकंपनी ने Renault Kwid पर कुल 35 हजार रुपये का लाभ ऑफर किया है, इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 10 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. बता दें कि रेनो क्विड कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल है. इसकी कीमत 4.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू जा जाती है. यह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन ऑप्शन में आती है.
Renault Kiger पर 20 हजार रुपये तक का लाभ उठाने का मौकाRenault Kiger कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट SUV कार है. कंपनी इसपर कुल 20 हजार रुपये तक का लाभ ऑफर कर रही है. इसमें 10,000 रुपये तक के स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट्स हैं जबकि बाकी 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इस कार की कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
Renault Triber पर मिल रहे 60 हजार रुपये तक के बेनेफिट्सRenault Triber एक 7 सीटर SUV कार है. कंपनी इस पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट लाभ ऑफर कर रही है. इस तरह से कंपनी की ओर से इस पर कुल 60 हजार रुपये तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. Renault Triber की कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
Renault Duster पर बंबर ऑफरकंपनी की ओर से Renault Duster पर सबसे ज्यादा बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस पर 1.30 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिसमें 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 30 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. डस्टर की शुरुआती कीमत 9.86 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें-World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिएCar Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI