अगर आप कोई कार खरीदना चाहते हैं या फिर आपने हाल ही में कोई कार खरीदी है तो आपको कार से जुड़ी कुछ बातों के बारे में जरूर पता होना चाहिए. जैसे आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कार में आमतौर पर आपको किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप यह नहीं जानते हैं तो भी कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देंगे. इसके साथ ही बताएंगे कि अगर आपको कार से जुड़ी कुछ सामान्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो आप कैसे उनसे निपट सकते हैं.
डेड बैटरी से होती है परेशानी: कभी कभी बैटरी डेड हो जाती है. लंबे समय तक कार का इस्तेमाल न हो तो भी ऐसा हो जाता है. जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं हो पाती है. ऐसे में जम्पस्टार्ट की मदद से कार स्टार्ट कर सकते हैं.
ब्रेक की गड़बड़ी: एक निश्चित दूरी तय करने के बाद ब्रेक शू घिस जाते हैं, जिसके कारण ब्रेक लगने में दिक्कत होती है. यह कभी कभी आवाज भी करने लगते हैं. ऐसा होने पर इन्हें बदलवा लें.
गरम इंजन: गरम इंजन होने पर कार का हुड खोलें और कूलिंग लेवल और रेडिएटर को चेक करें. इसके अलावा, पानी पंपों और खराब थर्मोस्टैट्स की तलाश करें तथा कमी को फिक्स करें. न हो तो मेकैनिक को दिखाएं.
कार का एक साइड में जाना: अगर आपको एहसास होता है कि आपकी कार ड्राइव करते समय एक तरफ को जा रही है तो आपको एलाइनमेंट कराने की जरूरत है. यह आप मेकैनिक के यहां जाकर करा सकते हैं.
टायरों का असमान हो जाना: एक लंबी दूरी तय करने के बाद टायरों की असमानता की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आप व्हील बैलेंसिंग करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारीSwift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI