Cheapest SUV In India: अगर आप कोई अफोर्डेबल एसयूवी खरीदने का विचार बना रहें हैं तो आज हम आपको देश में मौजूद कुछ ऐसी एसयूवी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत काफी कम है. यह आपके बजट में फिट हो सकती हैं. इन्हें खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. हम जिन गाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, इन गाड़ियों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये के आसपास से शुरू हो जाती है.

Renault KigerRenault Kiger की कीमत 5.79 लाख रुपये है. इसमें 999ccका इंजन मिलता है. यह कई कलर वेरिएंट में आती है. यह एक 5 सीटर कार है. यह केवल पेट्रोल में ही आती है. इसे कंपनी मैनुअल, एएमटी और सीवीटी के साथ सेल करती है.

Nissan MagniteNissan Magnite में 999 सीसी का इंजन है. यह केवल पेट्रोल इंजन में मैनुअल, एएमटी और सीवीटी के साथ आती है. इसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें भी आपको कई कलर मिल जाते हैं.

Mahindra XUV300Mahindra XUV300 को 5-स्टार रेटिंग मिली है यानी यह भी भारत की सबसे सेफ कारों में से एक है. इस कार की पुणे एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 7,95,963 रुपये है. Mahindra XUV300 में 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है.

Kia SonetKia Sonet डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन के साथ आती है. इसमें 999 सीसी का पेट्रोल और 1493 सीसी का डीजल  इंजन मिलता है. इसकी कीमत 6.95 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसमें आपको मैनुअल, क्लचलैस मैनुअल, ऑटोमेटिक डुअल क्लच और सीवीटी मिलता है.

ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी

Hyundai VenueHyundai Venue भी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है. 998 सीसी का पेट्रोल और 1493 सीसी का डीजल  इंजन मिलका है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें

Tata Punchटाटा पंच को पिछले साल ही लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू है. Global NCAP ने इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. इसमें 1.2 L का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है.

Tata NexonTata Nexon की शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये है. कार में 1497cc तक का इंजन है. यह पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में आती है. यह एक 5 सीटर SUV है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI