एक कार मालिक के तौर पर आपको अपनी कार से जुड़ी हर चीज के बारे में पता होना चाहिए. इसके अलावा आपको कार से जुड़ी कुछ बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए, जिससे आप कार में होने वाली संभावित दिक्कतों के आने से पहले उनका आभास कर सकें और उसके अनुसार कदम उठा सकें. यह बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपको कार से जोड़ी बेसिक नॉलेज नहीं होगी तो कोई भी मैकेनिक, जहां आप अपनी कार सही कराने जाएंगे, वह आपको आसानी से मैनिपुलेट कर सकता है और फिर तमाम बातें बताकर आपने मोटा पैसा ठग सकता है. ऐसे में आपके लिए कार से जुड़ी बेसिक नॉलेज बहुत जरूरी हो जाती है.


इसीलिए आज हम आपको कार के स्टीयरिंग से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं, जिससे आप यह जान सकेंगे कि आपकी कार का स्टीयरिंग ठीक है या नहीं और कहीं यह खराब तो नहीं होने लगा है. जब भी आपको यह टेस्ट करना हो कि आपकी कार का स्टीयरिंग ठीक है या नहीं या फिर उसे सर्विस कराने की जरूरत है या नहीं, तो आप सबसे पहले अपनी कार को एक प्लेन सरफेस पर ले जाएं.


इसके बाद अपनी कार का हैंडब्रेक लगाएं और इग्निशन ऑन कर दें, कार का एसी बंद कर दें, सभी शीशे बंद कर दें, अगर म्यूजिक सिस्टम ऑन हो तो उसे भी बंद कर दें. कुल मिलाकर आपको कार के अंदर एक बिल्कुल शांत वातावरण बनाना है. फिर, कार के स्टीयरिंग को दोनों ओर पूरा-पूरा घूमाएं. 


अगर उसे घूमाते वक्त वह आवाज कर रहा है तो समझ जाइए आपके स्टीयरिंग को मैकेनिक की जरूरत है और आपको उसे सही कराना चाहिए क्योंकि स्टीयरिंग से आवाज आना अच्छा नहीं होता. आम तौर पर जब आप इस समस्या के लिए कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाएंगे तो वहीं इसे रिप्लेस करने की सलाह देंगे.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI