अगर आप कोई पुरानी कार खरीदने जा रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि आप कार को अच्छे से जांच परख लें. उसकी एक-एक बारीकी के बारे में उसके पुराने मालिक से जान लें ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी ना हो. जिस वक्त आप कार खरीदें उस वक्त आपको उस कार के बारे में हर जानकारी होनी चाहिए. पुरानी कार खरीदते वक्त कुछ बातों का बहुत सावधानी के साथ ध्यान रखा जाता है, जैसे- कार का इंजन चेक करना, स्टीयरिंग चेक करना, ट्रांसमिशन चेक करना, क्लच प्लेट चेक करना और कार का सस्पेंशन चेक करना.

इन सबकी मैकेनिकल चेकिंग तो आप नहीं कर सकते हैं लेकिन सामान्य तौर पर इन सब चीजों को आप चेक कर सकते हैं. आज हम आपको सस्पेंशन के बारे में जानकारी देंगे कि आप कैसे किसी कार के सस्पेंशन के बारे में यह जान सकते हैं कि उसे बदलवाने की जरूरत है या अभी वह काम करती रहेगी. जब भी आप पुरानी कार खरीदे तो उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें. इसी दौरान आप कार की सस्पेशंन के बारे में भी जान जाएंगे.

टेस्ट ड्राइव लेने के लिए कार को उबड़-खाबड़ रास्ते पर चलाएं और नोटिस करें कि कार के आगे के हिस्से से कोई आवाज तो नहीं आ रही. अगर आवाज आ रही होगी तो बहुत हद तक संभावना है कि वह आवाज सस्पेंशन की हो. यहां आपको सावधानी बरतनी होगी और अपने विवेक से यह समझना होगा कि आवाज सस्पेंशन से ही आ रही है या टायर से आ रही है. कई बार टायर से भी आवाज आने लगती है, उसे आपको फिल्टर करना होगा. 

कार से सस्पेंशन से आने वाली आवाज ऐसी हो सकती है, जैसे कभी-कभी घर के दरवाजे खोलने और बंद करने पर आती है. जब सस्पेंशन एक बार आवाज करना शुरू कर देती है तो यह संदेश होता है कि आपको सस्पेंशन बदलवा लेनी चाहिए. हालांकि, थोड़ी बहुत आवाज करते-करते भी गाड़ी 10-15 हजार किलोमीटर तो चल ही जाती है लेकिन जितना ज्यादा आप कार को चलाएंगे, यह उतना ज्यादा ही नुकसान करेगी.

यह भी पढ़ें-35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारीSwift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI