Car Service: अगर आप अपनी कार की सर्विसिंग को लेकर परेशान है कि आखिर कार की सर्विस (Car Service) लोकल मकैनिक से कराएंगे या फिर कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से कराएं तो आज हम आपको इन दोनों जगहों पर सर्विस कराने के फायदे और नुकसान बताने वाले हैं. कंपनी के ऑथराइज सर्विस सेंटर से कार सर्विस कराने के फायदे ही फायदे हैं, अगर उसकी कॉस्ट पर ध्यान ना दिया जाए तो. लेकिन, अगर कोस्ट को प्रायोरिटी दें तो लोकल मकैनिक (Local Mechanic) से सर्विस कराने में फायदा है.
सर्विस का तरीकाऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर सर्विस करने का तरीका और लोकल मकैनिक के सर्विस (Car Servicing) करने का तरीका अलग होता है. सर्विस सेंटर पर कार की सर्विस करने के एडवांस टूल्स होते हैं जबकि लोकल मकैनिक के पास हो सकता है कि उस दर्जे के टूल्स ना हों और वह सर्विस करने के लिए जुगाड़ भिड़ाता हो. ऐसे में कार में नुकसान होने का खतरा रहता है.
लेबर कॉस्टऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर सर्विस कराने और लोकल मैकेनिक से सर्विस कराने में लेबर कॉस्ट का बड़ा फर्क होता है. लोकल मकैनिक के पास लेबर कॉस्ट कम पड़ेगी जबकि ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर यह कॉस्ट बढ़ जाती है. इसके अलावा अगर सर्विस के दौरान कार में लगने वाले पार्ट्स की बात करें तो ओरिजिनल पार्ट्स की कीमत दोनों ही जगह बराबर रहती है.
रिसेल वैल्यूअगर आप अपनी कार की सर्विस ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर कराते हैं तो उसका एक रिकॉर्ड तैयार होता है, जिसका फायदा आपको कार की रिसेल वैल्यू में मिलता है. जब आप अगर कार को बेचना चाहेंगे तब कार के सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार आपको उसकी ज्यादा कीमत मिलने की उम्मीद है क्योंकि, खरीदने वाले व्यक्ति को यह आश्वासन मिलेगा कि कार की सर्विस अच्छी जगह हुई है और वह वेल मेंटेंड है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI