Car Care: पूरे देश में आजकल जमकर बारिश हो रही है और ऐसे मौसम में गाड़ी चलाने वाले लोगों को सड़क पर ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत होती है. यदि आप ड्राइविंग करते हुए किसी ऐसे क्षेत्र में फंस जाते हैं जहां हैं  आगे सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ हो तो ऐसी स्थिति में वापस लौटना ही बेहतर माना जाता है लेकिन यदि फिर भी आप सुरक्षित रूप से अपनी गाड़ी को ऐसे रास्ते से निकालना चाहते हैं और तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही ड्राइविंग के टिप्स और ट्रिक्स जो ऐसी स्थिति से आपको बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं. ध्यान रहे पानी में गाड़ी चलाने से जितना संभव हो परहेज करना चाहिए लेकिन फिर भी ऐसी किसी आपात स्थिति के लिए इन टिप्स को जरूर अपनाएं.


बीच में करें ड्राइव 


यदि बाढ़ या को अधिक पानी भरी सड़क पर आपको ड्राइव करना ही पड़े तो आपको लेन को भुलाकर सड़क के बीचोबीच ही गाड़ी कहनी चाहिए क्योंकि यहीं पर सबसे कम पानी इकट्ठा हो पता है.  


अन्य कारों के साथ चलें 


दूसरे वाहनो का भी ध्यान रखते हुए आपको दूसरे वाहन के बराबर चलने के बजाए अपने सामने वाले वाहन के पीछे सिंगल लेन बनाकर चलना ज्यादा सुरक्षित होता है इससे आपके वाहन को सड़क पर ग्रिप बनाने में मदद मिलती है. 


पानी कम होने पर ही क्रॉस करें


सड़क पर जमा सिर्फ 15 सेमी पानी भी आपका आपके वाहन से नियंत्रण को कम कर सकता है, ऐसे में अधिक गहरे पानी को पर करने की बिल्कुल भी कोशिश न करें. 


गाड़ी की गति कम रखें 


पानी भरे सड़कों पर तेजी से गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. यदि आपको सड़क पर भरे पानी को पार करना है तो अपनी स्पीड 1-2 किमी की ही रखें और पानी से बाहर निकलने के बाद अपने इंजन को पानी से बचाने के लिए 7-8 किमी की स्पीड पर ही ड्राइव करें.


लो गियर में ड्राइव करें


ऐसी स्थिति में अपने कार की सुरक्षा हेतु लो गियर में ही ड्राइव करें, ऑटोमैटिक कार चलाते समय पहले या दूसरे गियर में रहने के लिए गति को कम रखें. 


ब्रेक को सुखाएं


पानी से निकलने के बाद कम स्पीड से गाड़ी चलाते हुए हल्के ब्रेक का प्रयोग करें जिससे स्लिप से बचने के लिए आपकी गाड़ी के ब्रेक को सूखने में आसानी है.


यह भी पढ़ें :-


Tata Tiago NRG XT: इतनी कम कीमत में लॉन्च हुआ Tata Tiago NRG का नया वेरिएंट, जानें क्या है खासियत 


Upcoming Cars In August: अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने वाली हैं जबरदस्त फीचर्स वाली ये 3 कारें, देखें पूरी लिस्ट


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI