BMW के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर हैं. BMW भारतीय मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. बीएमडब्ल्यू द्वारा भारतीय बाजार के लिए i4 का अनावरण कर दिया गया है. इससे पहले ही कंपनी भारत में अपनी दो EV- BMW iX और Mini Cooper SE लॉन्च कर चुकी है. आइए, जल्द ही मार्केट में आने वाली नई BMW i4 के बारे में आपको कुछ खास बातें बताते हैं.
लॉन्च डेटBMW भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार i4 को 26 मई 2022 को लॉन्च करेगी. इंटरनेशनल मार्केट में यह कार पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च हो चुकी है. अब कुछ ही दिनों में यह भारत की सड़कों पर भी दिखाई देगी. BMW के फैंस नई कार को देखते ही i4 और 4 सीरीज सेडान के बीच डिजाइन में समानता का पता लगा होंगे. दोनों कारों में काफी समानता है.
4 सीरीज जैसी लगती है i4आसान भाषा में i4 को 4 सीरीज का इलेक्ट्रिक वर्जन कहा जा सकता है. हालांकि, भारत में 4 सीरीज नहीं है लेकिन जल्द ही हम इस वर्जन में इलेक्ट्रिक कार देख सकेंगे. i4 भी 5 डोर वाली कार होगी. इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है. i4 के सामने वाले हिस्से में वही बड़ी किडनी ग्रिल लगी है जो4 सीरीज पर दिखाई देती है.
स्पेसिफिकेशनबीएमडब्ल्यू i4 को दो वेरिएंट्स - eDrive 40 और M50 में ऑफर कर रही है. दोनों मॉडल 80.7kWh फ्लोर-माउंटेड लिथियम-आयन बैटरी से लैस हैं. eDrive 40 की बात करें तो इसका मोटर 330.4bhp पावर और 430Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, M50 का मोटर 528.6bhp और 795Nm जनरेट करता है.
रफ्तारeDrive 40 की स्पीड की बात करें यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 5.7 सेकेंड में हासिल कर सकती है. वहीं, M50 को देकें तो यह 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है.
रेंजBMW का दावा है कि i4 eDrive40 मॉडल में हर चार्जिंग पर 590km चल सकती है. इसके अलावा, कार रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ भी आएगी जो रिचार्जिंग प्रक्रिया में और मदद करेगी. हालांकि, M50 वेरिएंट की रेंज 510km है.
यह भी पढ़ें-Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कारKia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI