Autonomous Car Accident Rules: दुनियाभर के ऑटोमोबाइल उद्योग में बहुत तेजी से विकास हो रहा है. नई नई तकनीकों को विकसित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. इन्हीं विकसित तकनीकों का नतीजा हैं ऑटोनोमस कार यानि सेल्फ ड्राइविंग कार. इस तकनीक पर कारों के निर्माण में टेस्ला, फोर्ड और ऐपल जैसी कंपनियां बहुत आगे हैं. लेकिन लगभग सभी लोगों के मन में यह प्रश्न जरूर उठता है कि यदि सेल्फ ड्राइविंग कार से कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? तो चलिए जानते हैं आपके इस सवाल के लिए क्या नियम लागू होते हैं. 


ऑटोनोमस या सेल्फ ड्राइविंग कारें क्या हैं


इन कारों में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल होता है जिससे कार को चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं होती. यह AI और सेंसर्स का उपयोग करके सड़क और ट्रैफिक की स्थिति को समझकर बिना किसी व्यक्ति के निर्देशों के स्वयं ही कार को नियंत्रित करती हैं. इन कारों में अल्ट्रासोनिक सेंसर्स का प्रयोग किया जाता है जिससे यह अपने आस पास के माहौल को ठीक से समझ सके और इससे मिलने सूचनाएं कार में दिए गए कंप्यूटर डिस्प्ले, पावरट्रेन और कैमरों तक पहुंचती हैं.


क्या होगा दुर्घटना होने की स्थिति में?


इस विषय पर दुनियाभर में चर्चा की जाती है, क्योंकि इस कार को ऑटो पायलेट मोड में चलाने पर यह AI सिस्टम द्वारा स्वयं ही नियंत्रित होती है, बस कुछ इमरजेंसी होने पर ही ड्राइवर को फैसला लेना पड़ता है. लेकिन दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदार कौन होगा? इस सवाल का जवाब तो ड्राइवर ही है, और सजा भी ड्राइवर को ही भुगतना पड़ेगा. 


क्यों होगी ड्राइवर की जिम्मेदारी?
कार सेल्फ ड्राइविंग मोड में होने पर दुर्घटना होने की स्थिति में ड्राइवर ही जिम्मेदार होगा क्योंकि उन देशों में जहां ऐसी कारों को सड़क पर चलने की अनुमति है वहां के नियमों के अनुसार इन कारों को ऑटोनॉमस मोड में होने पर भी ड्राइवर को कार चलने दौरान हमेशा स्टीयरिंग पर हाथ रखना जरुरी है जिससे इमरजेंसी होने पर वह स्वयं कार को नियंत्रित कर सके. 


हो सकती है जेल की सजा 


ऑटो पायलेट मोड में इन सेल्फ ड्राइविंग कारों से हुई दुर्घटना में दोषी ड्राइवर को जेल भी जाना पड़ सकता है. यूनाइटेड किंगडम में ऐसी सजा का प्रावधान है और वहां इन कारों के लिए सामान्य से कम गति सीमा भी तय की गई है.


यह भी पढ़ें :-


SUVs Under 10 Lakhs: 10 लाख से कम कीमत में खरीदें ये 3 शानदार SUV कारें, देखें लिस्ट


Rodin Cars: ये है 360 किलोमीटर प्रति घंटे की खतरनाक स्पीड से दौड़ने वाली कार, सिर्फ 27 यूनिट्स ही होगी उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI