Alto K10 CNG: जल्द ही देखने को मिलेगा मारूति सुजुकी K10 का CNG मॉडल, जबर्दस्त होगा माइलेज
Alto K10 CNG : इस कार के स्टीयरिंग व्हील, इंटीरियर डोर हैंडल और कंट्रोल स्टाक्स का डिजाइन कम्पनी की नई सेलेरियो की तरह बनाया गया है.

Maruti Alto K10 CNG Version: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कार ऑल्टो K10 के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है. यह कार 4 मैनुअल और 2 ऑटोमेटिक वेरिएंट में आती है. इस कार को 6 रंगों के विकल्प में पेश किया गया है. इसमें एक 67bhp पावर और 89Nm टार्क उत्पन्न करने वाला 1.0L ड्यूलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आने वाली इस कार का माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन में 24.39kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 24.90kmpl है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख रूपए है. चर्चा यह भी है कि मारूति इस नई ऑल्टो के 10 का CNG वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है.
कैसा होगा CNG मॉडल
नई ऑल्टो K10 को सीएनजी वर्जन में मारूति सेलेरियो के जैसा ही तैयार किया जा सकता है जिसमें एक फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है. यह इंजन 57bhp की पावर और 82 Nm मैक्सिमम टार्क पैदा कर सकता है. सेलेरियो सीएनजी का माइलेज 35.60 km/kg है. नई मारुति ऑल्टो K10 के सीएनजी मॉडल में भी ऐसी ही क्षमता मिलने की अपेक्षा की जा रही है.
क्या मिलते हैं फीचर्स
नई मारुति ऑल्टो K10 को बाहर और अंदर से काफी बदल दिया गया है. इसमें 7.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड एसी वेंट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर और अपराइट डैशबोर्ड जैसे परिर्वतन किए गए हैं. इस कार के स्टीयरिंग व्हील, इंटीरियर डोर हैंडल और कंट्रोल स्टाक्स का डिजाइन कम्पनी की नई सेलेरियो की तरह बनाया गया है.
ग्रैंड विटारा होगा अगला कदम
नई ऑल्टो K10 के लॉचिंग के बाद अब कंपनी अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी को रोल आउट करने वाली है. इस मिड साइज एसयूवी का सीधा मुकाबला सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा.
कैसी होगी ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा को मारूति और टोयोटा ने साझा तकनीक से तैयार किया है. इसमें मिलने वाले फीचर्स, कंपोनेंट्स और पावरट्रेन टोयोटा हाइराइडर के सामान ही दिए जाएंगे. लेकिन ये दोनों मॉडल्स का लुक अलग है. मारूति इस कार को सितंबर में लॉन्च करने वाली है.
यह भी पढ़ें :-
Maruti Alto K10 Finance Details: सिर्फ 75 हजार रुपए में घर लाएं नई मारूति K10, जानें क्या है तरीका
Discount Offers on Maruti Cars: मारूति लेकर आई फेस्टिव सीज़न ऑफर, इन कारों पर करें 50,000 रूपये तक की बचत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















