2022 New Baleno Booking: मोस्ट डिमांडिंग कार 2022 बलेनो के लिए प्री बुकिंग शुरू हो गई है. दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 बलेनो (2022 Baleno) के लिए आप नेक्सा आउटलेट्स और कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. सिर्फ 11 हजार रुपये में बुकिंग की जा सकती है. 2022 बलेनो को एक आकर्षक डिजाइन के साथ लाया जा रहा है. आपको इस कार में कई अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे. फिलहाल, कंपनी ने 2022 बलेनो की कीमत के बारे में अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है. यह कार इसी महीने लॉन्च हो सकती है. लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz, Toyota Glanza और Honda Jazz जैसी कारों से होगा.
फीचरमारुति सुजुकी का दावा है कि 2022 बलेनो में हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है. इस कार में आपको फ्रंट मिरर पर ही स्पीडोमीटर, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे जरूरी जानकारी मिलेंगी. इससे ड्राइवर को रोड से नजरें हटाने की जरूरत नहीं और वह उसे ड्राइव करने में ज्यादा सहूलियत होगी. इसमें पहले से ज्यादा सुरक्षा फीचर मिलेंगे. न्यू 2022 मारुति सुजुकी बलेनो कार में पहले के मुकाबले ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इसे पहली मॉडल की तुलना में काफी अपडेट किया है.
इंजनन्यू बलेनो के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. यह इंजन भी पुराने मॉडल जैसा ही होगा. न्यू बलेनो में k-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन के साथ आएगी. हालांकि, कंपनी ने न्यू बलेनो 2022 के पावर और टॉर्क का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद है कि न्यू बलेनो आउटगोइंग मॉडल के जैसे ही पावर और टॉर्क जनरेट करेगा.
अपडेटेड डिजाइनन्यू बलेनो के डिजाइन और केबिन को अपडेट किया गया है. 2022 बलेनो को क्राफ्टेड फ्यूचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज की तरह डिजाइन करके लाया जा रहा है. इस कार का अलॉय व्हील का डिजाइन तक अपडेट किया गया है. न्यू बलेनो एक रिवाइज्ड फ्रंट फेस के साथ आएगी. इसमें एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, शार्प एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और इंटीग्रेडेट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एक अपडेटेड बम्पर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमतयह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI