Car Care Tips: बहुत से लोग अपनी गाड़ी के प्रति लापरवाह होते हैं, और अपनी खड़ी गाड़ी को बिना कुछ सोचे समझे और चेक किए बिना यात्रा पर लेकर निकल जाते हैं, जिससे कई बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. कभी भी अपनी गाड़ी को ड्राइव पर लेकर निकलने से पहले कुछ जरूरी बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए. जिनमें कार का टायर चेक करना, फ्यूल लेवल चेक करना, वार्निंग लाइट चेक करना शामिल है. अगर आप इन सब चीजों को चेक किए बिना ही गाड़ी को लेकर निकल जाते हैं तो आपको अपनी इस आदत को तुरंत बदल लेने की जरुरत है.
वार्निंग लाइट को करें चेक
कार में प्रवेश करते ही आपको सबसे पहले इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जरूर चेक करना चाहिए. इसमें आप इस बात का ठीक से ध्यान दें कि यहां कोई भी वार्निंग लाइट न जल रही हो, और यदि आपको यहां कोई जलती हुई लाइट दिखे तो उसका कारण जानकर उसे तुरंत ठीक करने का प्रयास करना चाहिए और यदि आप स्वयं इसे ठीक न कर पा रहे हो तो तुरंत मैकेनिक से चेक करवाना चाहिए.
जरूर करें टायर चेक
कहीं भी गाड़ी को ड्राइव पर लेकर जाने से पहले एक बार कार सभी टायर को जरूर चेक कर लेना चाहिए. जिससे आप यह जान पाएंगे कि कार के टायर्स में एयर प्रेशर ठीक है या नहीं. इससे आप बीच रास्ते में परेशान होने से बच सकते हैं. साथ ही अगर कम हवा के साथ टायर का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे माइलेज और टायर दोनों पर बुरा असर पड़ता है.
फ्यूल लेवल करें चेक
जब भी गाड़ी से कहीं जाना तो कार के अंदर जाते ही सबसे पहले गाड़ी में कितना फ्यूल है, इसकी जांच जरूर कर लेना चाहिए. जिससे आपको यह ठीक से पता रहे कि आपकी कार अभी कितनी दूरी तक चल सकती है और आपको कितने समय बाद इसमें ईंधन भरवाने की जरूरत है. इससे आपको बीच रास्ते में फ्यूल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें :- बजट है दो लाख रुपये तो ये दमदार बाइक बनी हैं आपके लिए, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI