Car Silencer Release Water: आपने बहुत बार देखा होगा कि बहुत सी गाड़ियों में इंजन को चालू करने पर उसके साइलेंसर से पानी टपकने लगता है. ऐसे में बहुत से लोग इसपर अधिक ध्यान नहीं देते तो वहीं काफी लोग इसे देखकर घबरा भी जाते हैं. ऐसे में बहुत बार ये सवाल उठता है कि क्या इस समस्या के लिए घबराना सही है या नहीं? तो आज हम आपको बता दें कि कार के साइलेंसर से पानी टपकना इंजन के दुरुस्त होने का संकेत देता है. लेकिन बहुत सारे लोग इसे देखकर घबरा जाते हैं और इंजन में खराबी का संकेत समझने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको यह बात स्पष्ट कर दें कि इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, यह एक सामान्य बात है.  

क्यों निकलता है साइलेंसर से पानी?

गाड़ी के साइलेंसर से पानी निकलने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें कंडेंसेशन सबसे बड़ा है. इस कारण जब इंजन में इंटरनल कम्बशन होता है तो उससे कार्बन डाइऑक्साइड गैस रिलीज होती है और इसके साथ वाटर वेपर्स के रूप में भाप भी एक्जास्ट पाइप से बाहर निकालने लगती है. इंजन से बाहर आते आते ये भाप ठंडी होकर पानी में बदल जाती है और हमें एक्जास्ट पाइप से पानी बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है.  

साइलेंसर से पानी निकलने का एक अन्य कारण कैटेलिटिक कनवर्टर भी हो सकता है. कैटेलिटिक कनवर्टर का काम इंजन से निकलने वाली गैसों को साफ करना होता है. इस प्रक्रिया में काफी भाप बनती है. जो ठंडा होकर पानी बन जाता है. ऐसा होना जरूरी भी है और यह  कैटेलिटिक कनवर्टर के अच्छे कंडिशन में होने का भी संकेत देता है. 

पानी के साथ धुआं निकले तो हो जाएं सावधान

यदि गाड़ी के साइलेंसर से पानी की बूंदों के साथ अधिक धुआं भी आ रहा है तो यह चिंता का विषय है. इसका इंजन के पिस्टन या पिस्टन रिंग का खराब होना हो सकता है. ऐसा होने पर आपको अपनी गाड़ी की तुरंत मैकेनिक से जांच करवानी चाहिए.

यह भी पढ़ें :- अगले साल लॉन्च होगी महिंद्रा के बॉर्न इलेक्ट्रिक सीरीज की पहली एसयूवी, जानिए कैसी होगी यह कार 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI