Car Maintenance Tips: वाहन चाहे कोई भी हो, आप उसे जितने अधिक मेंटेंन करके रखेंगे आपको उतनी ही कम परेशानी होगी साथ ही आपकी गाड़ी लंबे समय तक आपका साथ निभाती रहेगी और यदि गाड़ी को सही तरीके से मेंटेंन न किया जाए तो आपको बार बार सर्विस सेंटर जाना पड़ सकता है और इससे आपको काफी खर्चा भी करना पड़ता है. यदि आप भी अपनी गाड़ी को हमेशा मेंटेंन रखना चाहते हैं तो आपको यहां बताए गए कुछ जरूरी टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए.
फिल्टर पर ध्यान दें
कार के एयर फिल्टर का भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए क्योंकी इसी से इंजन को जरूरी ऑक्सीजन मिलती है, जिससे पेट्रोल ठीक प्रकार से जलता है. यह बहुत जल्दी जल्दी गंदा हो जाता है, इसलिए इसकी नियमित रूप से सफाई बहुत जरूरी है.
इंजन ऑयल का रखें ध्यान
गाड़ी के इंजन को मेंटेंन रखने के लिए आपको इंजन ऑयल का खास ध्यान रखना चाहिए. आमतौर पर हर 7 से 10 हजार किलोमीटर पर इंजन ऑयल जरूर बदलवा लेना चाहिए. साथ ही इसे चेंज करवाते समय आपको यह भी जरूर ध्यान देना चाहिए की इंजन ऑयल हमेशा ब्रांडेड और कंपनी के सुझाए गए क्वालिटी के अनुसार ही होना चाहिए.
टायरों का रखें ख्याल
कार के टायरों का हमेशा ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए नियमित तौर पर टायर के एयर प्रेशर की जांच करवाते रहना चाहिए. इससे कार का माइलेज भी हमेशा मेंटेंन रहना चाहिए.
व्हील अलाइनमेंट का रखें ध्यान
यदि आपको गाड़ी के केबिन में झटके महसूस हो रहे हैं तो आपको व्हील्स का अलाइनमेंट जरूर करवा लेना चाहिए और वैसे भी हर 10,000 किलोमीटर व्हील अलाइनमेंट करवाना अच्छा माना जाता है.
बैटरी का भी रखें ध्यान
कोई भी बैटरी जैसे जैसे पुरानी होती जाती है, वैसे वैसे उसकी क्षमता भी कम होने लगती है. इसलिए इसकी समय समय पर टेस्टिंग करवाते रहना चाहिए. साथ ही बैटरी के टर्मिनल्स की साफ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए.
इन बातों का भी रखें ध्यान
ऊपर बताई गयी बातों के अलावा वेंटिलेटिंग, एक्सीलेरेटर्स, ब्रेक, एक्सीलेरेटर्स पैडल, ब्रेक पैडल, ए/सी सिस्टम, हीटर आदि का भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इनमें उत्पन्न हुई समस्या गाड़ी के अन्य पार्ट्स को भी खराब कर सकती है.
यह भी पढ़ें :- अपनी कार में न करें ये काम, नहीं तो हो जायेगा बड़ा नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI