Car Exhaust Pipe: कई बार आपने देखा होगा गाड़ी के इंजन के धुएं को बाहर निकालने वाले हिस्से यानि एग्जॉस्ट पाइप से पानी की की कुछ बूंदें गिरती रहती हैं. ऐसे में बहुत से लोग इसे देखकर परेशान होने लगते हैं कि कहीं उनके गाड़ी के इंजन में कोई खराबी तो नहीं आ गई है. चलिए जानते हैं क्या हैं इसके कारण और इससे इंजन पर क्या प्रभाव पड़ता है.
क्या सामान्य बात है एग्जॉस्ट से पानी निकलना?
यदि किसी गाड़ी के एग्जॉस्ट पाइप से पानी की बूंदें निकलती हैं तो इसके लिए आपको बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह बहुत ही सामान्य सी बात है. इंजन से निकलने वाले धुएं के हवा में मौजूद जलवाष्प भी बाहर आता है. यही जलवाष्प ठंडा होकर पानी बन जाता है, जो कि एग्जॉस्ट पाइप से बाहर निकलता है.
मौसम भी होता है जिम्मेदार
एग्जॉस्ट पाइप से पानी निकलने के बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर कारण मौसम और वातावरण में होने वाले बदलाव होते हैं.
ठंड में गर्म इंजन होता है कारण
इंजन से निकलने वाले गैस और बाहर के के तापमान में फर्क होने के कारण इंजन से निकलने वाला गर्म धुंआ बाहरी वातावरण के अधिक ठंडे होने के कारण बाहर निकलते निकलते लिक्विड में बदल जाता है. जिससे हम गाड़ी के एग्जॉस्ट पाइप से निकलने वाला धुआं हमें पानी के रूप में दिखाई देता है.
आर्द्र जलवायु
ठंड के मौसम में हवा की मात्रा यानि आर्द्रता बढ़ जाती है जिससे काफी देर तक गाड़ी एक जगह खड़ी रहने पर एग्जास्ट पाइप में पानी की बूंदें जमा हो जाती हैं. जिससे जब गाड़ी को स्टार्ट किया जाता है तो वही पानी की बूंदे निकास पाइप से बाहर निकलने लगती हैं.
यह भी पढ़ें :- इन स्मार्ट तरीकों से बेचें अपनी पुरानी गाड़ी, मिलेगा बढ़िया दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI