Car Safety Features: कार खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है और लोग अपनी मेहनत की कमाई को वर्षों तक इक्कठा करके इसे खरीदते हैं. लेकिन कार में यात्रा का सुरक्षित होना भी बहुत अधिक जरूरी होता है. एक कंज्यूमर सर्वे में 65% से अधिक लोगों ने यह माना है कि किसी भी वाहन में सुरक्षा फीचर्स का होना बहुत जरूरी है. साथ ही अब नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों में भी उसके सुरक्षा फीचर्स को लेकर जागरूकता बढ़ी है और वे गाड़ी खरीदते समय लुक के साथ साथ इसपर भी काफी ध्यान देने लगे हैं. इसके लिए कार के सेफ्टी रेटिंग पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है. साथ ही गाड़ी में कुछ बेहद जरूरी सुरक्षा फीचर्स भी जरूर होने चाहिए, जो कार में हमारी जान बचाने में सहायता करते हैं 

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)

अक्सर जब अधिक स्पीड में कार में ब्रेक लगाया जाता है तो उसके व्हील्स लॉक हो जाते हैं जिससे गाड़ी पर नियंत्रण खत्म हो जाता है, जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती है. इस स्थिति से बचने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे गाड़ी के व्हील्स लॉक नहीं होते और सड़क पर फिसलते भी नहीं हैं और गाड़ी हमेशा कंट्रोल में रहती है. 

ISOFIX माउंट्स

यह फीचर कार में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है. इसकी सहायता से बच्चे की सीट को कार की सीट से जोड़ा जा सकता है, क्योंकि कार की सीट छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं होती हैं. इसलिए अब बहुत सी कारों में ISOFIX माउंट दिए जानें लगे हैं, जो कि बहुत जरूरी फीचर है.  

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

कई बार गाड़ी गीली सड़कों या कोनों में ओवरस्टेयर या अंडरस्टेयर होने और ट्रैक्शन कम होने के कारण एक्सीडेंट का शिकार हो जाती हैं. इस स्थिति से बचने के लिए ESC काम आता है. यह फीचर कार के व्हील रोटेशन के साथ स्टीयरिंग व्हील एंगल को भी कंट्रोल में रखता है, जिससे गाड़ी तेज ब्रेक लगाने पर भी नियंत्रित रहती है.  

एयरबैग

यह दुर्घटना के समय झटके से खुलकर यात्रियों को सामने की वस्तुओं से टकराने से रोकते हैं और यात्रियों को उनकी सीट पर ही रोककर रखते हैं. इसलिए गाड़ी खरीदते समय कम से कम ड्यूल एयरबैग वाली कार खरीदना चाहिए और यदि साइड एयरबैग्स भी मिलते हैं तो यह और भी अच्छी बात है.

यह भी पढ़ें :- सर्दियों में बाइक राइडिंग के लिए इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो नहीं होगा कोई नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI