Best Speed for Car Mileage: हर कोई अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ाना चाहता है, हालांकि इसके लिए गाड़ी की स्पीड और गियर सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक हैं. गाड़ी की स्पीड का उसके माइलेज पर बहुत असर पड़ता है. काफी सारे लोगों का मानना है कि गाड़ी को धीमे चलाने से ज्यादा माइलेज मिलती है, जबकि ज्यादा स्पीड में माइलेज तेजी से गिरता है. लेकिन यह पूरा सच नहीं है. क्योंकी गाड़ी का माइलेज उसके उसके स्पीड और गियरबॉक्स के तालमेल पर निर्भर करता है. अगर आप भी अपनी गाड़ी के कम माइलेज से परेशान हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. 


एक्सपर्ट्स की राय


ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार 70-100 kmpl की स्पीड गाड़ी अपना सबसे बेहतरीन माइलेज देती है. हालांकि इतनी स्पीड पर गाड़ी का टॉप गियर में होना आवश्यक है. लेकिन ऐसा कर पाना शहर के ट्रैफिक में बहुत मुश्किल होता है. तो अधिक ट्रैफिक होने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए, चलिए जानते हैं.  


क्या करें


जब भी आप गाड़ी को चलाएं तो आपकी कोशिश यह होनी चाहिए कि इंजन का आरपीएम 1500 से 2000 के बीच रहे. इसका पता आप केबिन में डैशबोर्ड पर लगे आरपीएम मीटर से कर सकते हैं. इससे इंजन पर पड़ने वाले प्रेशर की जानकारी मिलती है, यानि अधिक आरपीएम पर इंजन को अधिक काम करना पड़ेगा. शहर के अंदर ड्राइव करने पर गाड़ी में कम माइलेज मिलता है, इसलिए गाड़ी को शहर में ड्राइविंग के दौरान सेकेंड गियर में चलाना ज्यादा फायदेमंद होता है.  


किस स्पीड पर कौन सा गियर


गाड़ी चलाते समय आपको 0 से 20 किमी. की स्पीड पर 1st गियर, 20 से 30 किमी. की स्पीड पर 2nd गियर, 30 से 50 किमी. की स्पीड पर 3rd गियर, 50 से 70 किमी. की स्पीड पर 4th गियर, 70 किमी. से अधिक स्पीड 5th गियर और यदि 6th गियर है तो आप 100 किमी. तक की स्पीड पर जा सकते हैं.


इसे समझें


गाड़ी की स्पीड कम होने पर भी कम माइलेज मिलने से बहुत से हैरान रहते हैं. क्योंकि जब आप हाई गियर में कम गति से गाड़ी चलाते हैं तो इंजन को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे फ्यूल की खपत ज्यादा होती है जिससे माइलेज कम होता है, जबकि निचले गियर में अधिक स्पीड के कारण भी इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज कम ही जाता है.


यह भी पढ़ें :- टाटा टिआगो में भी होगी अल्ट्रोज वाले ड्यूल सिलेंडर सीएनजी टैंक से लैस, मिलेगा ज्यादा बूट स्पेस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI