Car Tips: बहुत से लोग अपनी गाड़ी के कम माइलेज से परेशान रहते हैं. जिससे जेब पर अधिक खर्च बढ़ने के साथ साथ कार के इंजन और अन्य पुर्जों पर भी असर पड़ता है और इससे वाहन की लाइफ भी कम हो जाती है. ऐसे में यदि आप भी अपनी कार के कम माइलेज से परेशान हैं तो आप यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को अपनाकर अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सकते हैं. 


आराम से करें ड्राइविंग


गाड़ी चलाते समय तेज एक्सीलरेशन, हार्ड ब्रेकिंग और रश ड्राइविंग करने से बचें. इससे ड्राइविंग के दौरान ईंधन की खपत कम हो जाती है और आपकी गाड़ी का इंजन और ट्रांसमिशन भी दुरुस्त रहता है. 


नियमित करें देखभाल


गाड़ी को नियमित रूप से मेंटेन करवाते रहना बहुत आवश्यक होता है. इसके इंजन ऑयल चेंज, टायर रोटेशन अलाइनमेंट और एयर फिल्टर की समय समय पर चेंज करवाना जरूरी है. इससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है. 


टायर प्रेशर रखें मेंटेन


कम हवा वाले टायर रोलिंग रेजिस्टेंस को बढ़ा सकते हैं, जिससे ईंधन की अधिक खपत होती है. इसलिए गाड़ी को लेकर निकलने से पहले उसके टायर प्रेशर की जरूर जांच करें. 


न रखें ज्यादा वजन


आपकी कार पर जितना अधिक वजन होगा, उतने ही अधिक फ्यूल की खपत होती है, इसलिए अपनी गाड़ी में रखा कोई भी अनावश्यक वस्तु, भारी उपकरण, सामान आदि को तुरंत बाहर निकाल दें. 


सही फ्यूल का करें इस्तेमाल


अपनी कार के लिए कंपनी के बताए गए क्वॉलिटी वाले ईंधन का ही प्रयोग करें. इसके लिए आप यूजर मैनुअल को पढ़ सकते हैं. खराब क्वालिटी का फ्यूल गाड़ी के माइलेज और इंजन की लाइफ को कम करता है. 


खाली रास्तों को चुने


किसी भी यात्रा पर जाने से पहले हमेशा उस रास्ते को चुनने का प्रयास करें जहां आमतौर पर कम ट्रैफिक होता है. इससे बार बार रूकने से खर्च होने वाले फ्यूल की बचत होगी. 


रूकने पर बंद करें इंजन


ट्रैफिक या सिग्नल पर जब भी 15 सेकंड से ज्यादा रूकना पड़े तो गाड़ी के इंजन को ऑफ कर दें, क्योंकि इससे बेवजह फ्यूल खर्च होता है और गाड़ी से  माइलेज कम मिलता है. 


क्रूज कंट्रोल का प्रयोग करें


हाईवे पर क्रूज कंट्रोल का उपयोग एक स्थिर गति बनाए रखने और आपकी कार की फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार करने में मदद करता है, इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करें.


तेज़ रफ़्तार से बचें


तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाने से गाड़ी पर विपरीत दिशा में हवा का अधिक दबाव पड़ता है, जिसे इंजन को अधिक कार्य करना पड़ता है और इससे गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है.


यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो का रिव्यू, जानिए इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI