Car on Loan: डिजिटल और तकनीकी जगत में लगातार हो रहे प्रगति के इस दौर में अब किसी भी प्रकार का लोन लेना जितना आसान है, उतना ही कठिन. इस जमाने में लगभग हर कोई अपनी गाड़ी खरीदना चाहता है, और अधिकतर लोग इसके लिए लोन भी लेते हैं. लेकिन लोन लेने से ज़्यादा कठिन काम कई बार लोन चुकाना होता है. ऐसे में यदि ठीक से प्लानिंग नहीं की गई तो कार की ईएमआई ग्राहक के जेब पर थोड़ी भारी पड़ सकती है. इसलिए एक्सपर्ट्स का लोन लेने से पहले ग्राहकों को लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से बजट बना लेना चाहिए और कुछ निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


पहले से करें प्लानिंग


लोन लेने से पहले ग्राहक को कार के लिए पूरा बजट तैयार कर लेना चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर लोग कार खरीदने के साथ होने वाले अन्य अतिरिक्त खर्चों पर ध्यान में नहीं देते हैं, जैसे बीमा, फ्यूल, मेंटेनेंस और अन्य खर्च. 


क्रेडिट स्कोर का रखें ध्यान बनाए


किसी भी प्रकार के ऋण के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानदंडों में से एक हेल्दी क्रेडिट स्कोर, जो व्यक्ति को बेहतर शर्तों के आसान लोन दिलाने में सहायता करती है. क्रेडिट कार्ड के बकाया भुगतान, और अन्य लोन आदि का समय से भुगतान करने पर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो सकता है. 


सही कार का करें चुनाव


ज्यादातर लोग अपनी जरूरत से अधिक कई अन्य कारणों से प्रभावित होकर अपनी क्षमता से अधिक बजट की कार को लोन पर खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें इसके लिए अधिक ईएमआई चुकाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए कार खरीदते समय बजट के साथ साथ आपके लिए कार की जरूरत का भी जरूर ध्यान रखें. 


अधिक करें डाउन पेमेंट


कार खरीदते समय जितना अधिक संभव हो, उतना अधिक डाउन पेमेंट करें. इससे आप पर बाद ईएमआई के रूप में पड़ने वाला बोझ कम होगा, और आपको ईएमआई चुकाने में भी परेशानी नहीं होगी. 


कम समय के लिए लें लोन


किसी भी लोन को लेते समय उसकी अवधि को कम से कम रखने का प्रयास करें. इससे आप जल्दी कर्ज मुक्त तो होते ही हैं, साथ ही आपको ब्याज भी कम देना पड़ता है. 


समय से करें ईएमआई भुगतान 


लोन लेने के बाद अपनी ईएमआई का प्राथमिकता के साथ समय से नियमित रूप से भुगतान करें. इससे न सिर्फ कर्ज लेने वाले का क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है, बल्कि आपको अगले किस्त पर पड़ने वाले ब्याज के अतिरिक्त बोझ को भी नहीं झेलना पड़ता है.


यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की एक्स 5 फेसलिफ्ट एसयूवी, 93.90 लाख रुपये की कीमत से है स्टार्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI