अगर आपकी कार की बैटरी डेड हो जाए तो यह सच में बड़ी परेशानी बन सकती है. खासकर तब, जब आप किसी सुनसान जगह पर हों या आसपास मदद के लिए कोई न हो. बैटरी डेड होने पर कार स्टार्ट ही नहीं होती और ऐसी स्थिति में ड्राइवर सबसे ज्यादा घबराता है. लेकिन अगर आपको कुछ आसान तरीके पता हों तो आप अपनी कार को खुद भी स्टार्ट कर सकते हैं और मुश्किल समय से निकल सकते हैं.
धक्का देकर स्टार्ट करें
- दरअसल, सबसे आसान तरीका है कार को धक्का देकर स्टार्ट करना. इसके लिए पहले कार को न्यूट्रल गियर में डालें और इग्निशन ऑन करें. अब किसी से कहें कि वह कार को पीछे से धक्का लगाए. जैसे ही कार थोड़ी स्पीड पकड़ ले, क्लच दबाकर दूसरे या तीसरे गियर में डालें और धीरे-धीरे क्लच छोड़ दें. अक्सर इससे इंजन स्टार्ट हो जाता है. अगर पहली बार में कार स्टार्ट न हो तो दोबारा कोशिश करें. यह पुराना लेकिन भरोसेमंद तरीका है, जिसका इस्तेमाल आज भी कई लोग करते हैं.
जंपर केबल का इस्तेमाल करें
- दूसरा तरीका है जंपर केबल का इस्तेमाल करना. इसके लिए आपको दूसरी कार की जरूरत होगी. दोनों कारों को पास-पास खड़ा करें और ध्यान रखें कि दोनों के इंजन बंद हों. फिर जंपर केबल को दूसरी कार की बैटरी से जोड़कर अपनी कार की बैटरी में लगाएं और स्टार्ट करने की कोशिश करें. इस तरीके से कार तुरंत स्टार्ट हो जाती है. इसलिए अपनी कार में हमेशा एक जंपर केबल रखना अच्छा होता है, क्योंकि यह इमरजेंसी में बहुत काम आती है.
कार स्टार्ट होने के बाद क्या करें?
- एक बार कार स्टार्ट हो जाए, चाहे वह धक्का देकर हो या जंपर केबल से, उसे तुरंत बंद न करें. कार को कम से कम 20 से 30 मिनट तक चलाएं या थोड़ी दूरी तक ड्राइव करें ताकि बैटरी फिर से चार्ज हो सके. इसके बाद बैटरी की हालत चेक कराएं और जरूरत हो तो उसे बदलवा लें. ऐसा करने से आगे आपको फिर से बैटरी डेड होने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Tata Altroz को भारत NCAP से मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें किन गाड़ियों को देती है टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI