आज के दौर में कार ड्राइविंग सीखना बहुत जरूरी हो गया है. कोरोना ने ट्रैवलिंग पर भी काफी असर डाला है. अब हर कोई चाहता है कि जहां भी जाए अपनी पर्सनल गाड़ी से जाए, ताकी सेफ्टी बनी रहे. आप भी ड्राइविंग सीख रहे हैं तो शुरुआती दौर में आपके सामने कई मुश्किलें आ सकती हैं. ऐसे में अगर आपको गाड़ी रिवर्स लेते समय दिक्कत आती है, आपकी इस प्रॉब्लम का हल आज हम बताएंगे. आइए जानते हैं कार रिवर्स करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

जानें गाड़ी की चौड़ाईसबसे पहले और महत्वपूर्ण काम जो हर ड्राइवर को समझना है कि वो अपनी के साइज को समझे. हर ड्राइवर को पता होना चाहिए कि वो जिस गाड़ी को चला रहा है उसकी चौड़ाई कितनी है. और कितने एरिया में गाड़ी का चलाया या पार्क किया जा सकता है. गाड़ी के साइज को समझ कर आप आसानी से कार पर अपना कंट्रोल बनाये रख सकेंगे.

सही से सेट हो साइड मिररगाड़ी को रिवर्स करने से पहले आप को ध्यान देना होगा कि आपकी गाड़ी के साइड मिरर सही से सेट हो. साइड मिरर की मदद से आप अपनी गाड़ी के आसपास का एरिया आसानी से माप सकेंगे जो आपके लिए मददगार साबित होगा. इसी के साथ आप ध्यान रखें कि अगर आप नए ड्राइवर हैं तो रिवर्स करते वक्त आपकी गाड़ी में चल रहा म्यूज़िक बंद हो. क्योंकि वो आपके ध्यान को आसानी से भटका सकता है.

क्लीयर हो व्यूगाड़ी को रिवर्स करते वक्त आपकों ध्यान देना होगा की पीछे वाले मिरर पर किसी तरह की वस्तू ना रखी हो, गाड़ी के पीछे शीशे की तरफ का व्यू को क्लीयर रखें. इससे आपको आसानी होगी गाड़ी को रिवर्स करने में. अगर आप नये ड्राइवर हो तो बेहतर होगा कि आप गाड़ी को अपनी बॉडी समझें, इससे आप गाड़ी का ध्यान ज्यादा रख सकेंगे. गाड़ी के आसपास का ध्यान और कैसे किससे टकराने से बचा जा सके उस पर आपका ध्यान बना रहेगा.

स्टीयरिंग पर हो कंट्रोलध्यान में रखने वाली बात ये भी है, कि आप अपने गाड़ी के स्टीयरिंग पर कंट्रोल बनाये रखें. बहुत जरूरी बन जाता है गाड़ी के स्टीयरिंग पर कंट्रोल रखना गाड़ी को रिवर्स करते वक्त. ध्यान रखें, सेंटर मिरर, साइड मिरर का इस्तेमाल कर आप अपनी गाड़ी के पीछ और दायें-बायें अच्छे से देख लें, और गाड़ी के साइज को समझते हुए स्टीयरिंग का इस्तेमाल कर रिवर्स करें.

ये भी पढ़ें

Car Tips: अगर आपकी कार में भी आती है बदबू तो इन टिप्स की मदद से करें दूर, शानदार होगा सफर

Car Buying Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं परेशान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI