Car Care Tips in Winter Session: चाहे कोई भी मौसम हो बारिश गर्मी या सर्दी, आपकी गाड़ी को अच्छी देखभाल की जरुरत होती है. नहीं तो खराब मौसम के चलते, इसमें गड़बड़ी होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इस खबर में हम आपको ठंडे मौसम में कार की देखभाल के कुछ जरुरी टिप्स बताने जा रहे हैं. ताकि आपको किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े. 

कार की लाइट्स चेक करें 

सर्दी के मौसम में दिन छोटा कर रात बड़ी होती हैं. इसका मतलब है कि डेलाइट कुछ समय ही मिल पाती है. इसलिए ये जरुरी है कि अपनी कार की लाइट्स (हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, टर्न इंडीकेटर्स और बैक लाइट) को चेक कर लें, कि यह ठीक से काम कर रही हैं या नहीं. अगर कोई लाइट गड़बड़ हो तो इसे तुरंत बदल लें. 

कार बैटरी मैंटेन रखें 

सर्दी के मौसम में इसपर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. एक कमजोर बैटरी गर्म मौसम में आपका काम चला देगी, लेकिन सर्दी में ये लगभग पूरी तरह डेड हो जाएगी. इसलिए खासतौर पर जब आप लॉन्ग रुट पर निकलने वाले हैं. अपनी कार की बैटरी को चेक जरूर कर लें और अगर ये ठीक से काम न कर रही हो, तो इसे रिप्लेस करवा लें, ताकि रास्ते में कहीं इसकी वजह से अटकने के चांस न रहें. 

इंजन आयल/कूलेंट  

अगर आपने काफी समय से इंजन आयल और कूलेंट नहीं बदलवाया है, तो इसे टॉप अप करने के बजाय चेंज करा लें. वहीं सर्दियों में हल्का इंजन आयल यूज करने की सलाह दी जाती है. इसके लिए आपके कार के साथ मिले यूजर मैन्युअल का भी सहारा ले सकते हैं और कंपनी ने क्या रिकमंड किया है. इसे देख सकते हैं. ताकि इसे ठीक से फॉलो कर सकें.  

विंडशील्ड वाइपर चेक कर लें 

ठंडे मौसम में इनका काफी इम्पोर्टेंट रोल होता है. हालांकि इनकी लाइफ काफी कम होती है. अगर ये टूटे या कटे फाटे नजर आएं तो तुरंत इन्हें बदल लें. 

विंडशील्ड चटकी तो नहीं  

ये कार का एक अहम् हिस्सा होता है, जो केबिन में धूल, मिटटी, पानी आदि को आने से रोकता है. इसलिए ये चेक करना जरुरी है कि, कहीं इसमें कोई क्रैक आदि तो नहीं. जिसके चलते इससे पानी की बूंदे रिसकर अंदर आ सकती हैं. इसके अलावा सर्दियों में इस पर फॉग, धूल मिटटी जैसी जमने के ज्यादा चांस होते हैं. लेकिन केबिन के बाहर और अंदर के तापमान को बैलेंस कर के इससे बचा जा सकता है. 

कार के टायर सही सलामत हों 

सर्दियों में कार के टायर का सही सलामत होने के साथ साथ, इनकी डेप्थ भी पर्याप्त होनी चाहिए. क्योंकि सड़कें स्लिपी होती हैं. जिसके चलते अचानक ब्रेक लगाने पर फिसलने की भी संभावना रहती है. वहीं आर टायर कटा फटा हो तो तुरंत इसे बदलवा लें.  

इंजन गरम करें 

सर्दियों में में कार की बेहतर परफॉरमेंस और इसमें किसी नुकसान से बचने के लिए इंजन को वार्मअप करना काफी जरुरी होता है. इसलिए कहीं भी निकलने से पहले कार को कुछ मिनट चालू कर के छोड़ दें, उसके बाद ही कहीं निकलें.  

ब्रेक चेक कर लें 

सर्दी के मौसम में फॉग की वजह से सड़कें रपटनी हो जाती हैं. जिन पर कार के स्लिप होने की संभावना रहती है. ऐसे में कार की ब्रेक का सही कंडीशन में होना बेहद जरुरी है, ताकि अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में किसी दुर्घटना से बचा जा सके. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin

यह भी पढ़ें - Traffic Challan: केवल हेलमेट पहनने से नहीं बनेगी बात, इस छोटी सी गलती पर भी कट सकता है तगड़ा चालान!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI