Car Care Tips: भारत में गर्मियां अपने पूरे तेवर के साथ शुरू हो चुकी हैं. इस मौसम में इंसान हो या गाड़ियां सभी को खास खयाल की जरुरत पड़ती है. लेकिन कई लोगों को इस मामले लापरवाही करते हुए देखा जा सकता है, जिसका उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है. आगे हम कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर के आप इस मौसम में भी अपनी गाड़ी को आराम से यूज कर सकते हैं.


टायर और टायर प्रेशर सही रखें


गर्मियों के मौसम में आपके सफर को सफल बनाने में इन दोनों चीजों का अहम रोल होता है. इसलिए रेगुलर तौर पर इनकी जांच करते रहें. ताकि टायर फटने जैसी समस्या का सामना न करना पड़े. बेहतर होगा आप टायर में नार्मल हवा की जगह नाइट्रोजान हवा का प्रयोग करें. ये टायर को अंदर से ठंडा रखने का काम करती है.


कूलेंट की जांच करें


ये मौसम पहले से ही काफी गरम होता है, ऊपर से गाड़ी के चलते समय इंजन भी गरम हो जाता है. ये ओवरहीट न हो पाए इससे बचाने का काम कूलेंट करता है. इसलिए आपकी गाड़ी के इंजन में इसकी सही मात्रा का होना जरुरी है ताकि गाड़ी के इंजन को नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है.


पेट्रोल की टंकी फुल करवाने से बचें


गर्मी की वजह से फ्यूल टैंक में गैस बनने लगती है, इसलिए टंकी में थोड़ा स्पेस होना जरुरी होता है. अगर आप टैंक फुल करवा लेते हैं और तेज धूप या गर्मी में यात्रा करते हैं, तो ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे बचना चाहिए.


टायर की जांच कर लें


गर्मियों में टायर फटने जैसी घटना ज्यादा देखने को मिलती हैं, जिसकी कई वजह होती हैं. इनमें से एक टायर का खराब या पुराना होना भी हो सकती है. इसलिए अगर आपकी कार के टायर पुराने हो गए हों, तो बदलवाना बेहतर रहेगा या नए हैं तो इन्हें रोटेट करवा सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- पोर्श इंडिया ने शुरू की न्यू कायेन की बुकिंग, नए डिजाइन और फीचर्स से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI