Car Driving Tips For Winters: सर्दियों के मौसम में भारत के ज्यादातर गर्म रहने वाले हिस्से भी कड़ाके की ठण्ड से भर जाते हैं, जबकि कुछ हिस्सों में तो जबरदस्त बर्फबारी भी होती है. ऐसे में डेली लाइफ काफी मुश्किल भरी हो जाती है. खासकर तब जब आप एक गाड़ी के मालिक हैं या आपको सर्दियों में भी कार ड्राइव करनी पड़ती है. आगे हम आपको कुछ जरुरी टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आप इससे कुछ राहत पा सकें. 


रेगुलर मेंटेनेंस 


सर्दी के मौसम में अपनी कार से बेहतर रिस्पोंस लेने के लिए, सबसे जरुरी बात यह है कि कार का मेंटेनेंस समय पर करवाते रहें. साथ ही अगर कोई पार्ट्स जरुरत से ज्यादा घिस या टूट चुका है, तब इसे बदलवा दें. ताकि किसी तरह की असावधानी की संभावना कम हो जाये.  


हल्के गर्म पानी से साफ करें 


इस मौसम में कार की विंडस्क्रीन, खिड़की के शीशे, हेडलाइट्स-टेललाइट्स, फॉग लैंप, साइड मिरर और यहां तक की पिछली विंडशील्ड को भी साफ कर लें. ताकि विजिबिलिटी में बढ़ोतरी हो सके.   


क्विक चेकअप करें 


इस मौसम में कार लेकर कहीं भी निकलने से पहले, एक क्विक चेकअप करना न भूलें. जिसमें सारी लाइट्स सही से काम कर रहीं हैं या नहीं, ये जरूर देख लें. साथ ही सफर करते वक्त केबिन का तापमान सही रखें. वाइपर अगर खराब हो गए हों, तो बदलवा लें. 


इंजन पर नजर मार लें 


मौसम में ठंडक के चलते कार की बैटरी की परफॉरमेंस डाउन हो जाती है, जिसके चलते कार स्टार्ट करते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर कार की बैटरी पुरानी है, तो इसे तुरंत चेंज करा लें. साथ ही अगर जरुरत है, तो इंजन आयल और कूलेंट भी बदल दें. 


ब्रेक और टायर भी चेक कर लें 


फॉग और बर्फ के चलते सड़कें गीली होने की वजह से, ब्रेक लगाने पर भी कार उस जगह नहीं रुक पाती जहां आप उसे रोकना चाहते हैं. इसलिए ब्रेक पैड को साफ़ कर लें या अगर ज्यादा समय हो गया है, तो बदलवा लें. ताकि ये सही से काम कर सके.   


टायर की कंडीशन ठीक है या नहीं 


इस बात को भी सुनिश्चित करना जरुरी है, टायर सही हैं या नहीं (कितने घिसे हैं या कट आदि तो नहीं). ताकि ऐसे मौसम में फिसलन आदि से बेहतर बचाव हो सके. वहीं अगर संभव है, तो आप सर्दियों के लिए, खासकर बर्फीली जगह पर अलग टायर का यूज कर सकते हैं. 


इलेक्ट्रिक कार की देखभाल 


भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन तेजी पकड़ रहा है. इसलिए ये भी जरुरी हो जाता है, कि आपको इसकी देखभाल की भी जानकारी होनी चाहिए. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की देखभाल के लिए यह सलाह दी जाती है, कि इन्हें कम तापमान में लंबे समय के लिए पार्क न करें. वहीं इन्हें बनाने वाली कुछ कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार को लगातार एक हफ्ते से ज्यादा समय के लिए पार्क न करने की सलाह देती हैं. क्योंकि लगातार ठंडे तापमान में पार्क होने की वजह से इनकी बैटरी ठीक से काम करना बंद कर सकती है. खासकर उन जगहों पर जहां बर्फ पड़ती है. 


बीच-बीच में फ्रेश एयर भी लेते रहें 


कई बार ऐसा देखने को मिलता है, कि सर्दी के मौसम में ड्राइविंग के वक्त ज्यादातर लोग कार के केबिन को गर्म करने के चक्कर में इसे लगातार बंद रखते हैं, जबकि इससे बचना चाहिए और बीच बीच में शीशे खोलकर बाहर की हवा भी लेनी चाहिए. 


स्नैक्स ओर पानी साथ रखें 


देश के काफी हिस्सों में सर्दियों का मौसम काफी भयानक भी हो जाता है. ऐसे में हो सकता है, आप कुछ घंटो के लिए कहीं फस जाएं. इसलिए बेहतर होगा कि, आप अपनी गाड़ी में कुछ स्नैक्स और पानी की बोतल साथ लेकर चलें. 


यह भी पढ़ें- क्या है गाड़ियों में मिलने वाला ADAS सिस्टम ... कैसे करता है काम और क्या हैं इसके फायदे? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI