भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों एक खास स्थिति देखने को मिल रही है. कार खरीदार नई जीएसटी कटौती की उम्मीद में अपनी खरीदारी रोक कर बैठे हैं. लोग सोच रहे हैं कि अगर सरकार टैक्स दरें घटाती है तो कारें पहले से सस्ती हो जाएंगी. इसी उम्मीद के कारण ग्राहक “इंतजार करो और खरीदो” की रणनीति अपना रहे हैं.
बुकिंग पर असर
- डीलरशिप पर गाड़ियों के बारे में पूछताछ जरूर बढ़ी है, लेकिन बुकिंग में बड़ी गिरावट आई है. खासतौर पर एंट्री लेवल कारें और दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहक फिलहाल इंतजार कर रहे हैं. जीएसटी दरें घटने पर छोटी कारें, जिन पर अभी 28% टैक्स लगता है, घटकर 18% पर आ सकती हैं. वहीं एसयूवी पर टैक्स 45% से घटकर 40% होने की संभावना है. इसका सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ेगा.
कितनी सस्ती होंगी कारें?
- अगर जीएसटी दरें घटती हैं तो पॉपुलर गाड़ियां जैसे मारुति वैगन आर, बलेनो, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन काफी सस्ती हो सकती हैं. अनुमान है कि छोटी कारों की कीमतों में लगभग 60,000 रुपये तक की कटौती होगी. वहीं एसयूवी की कीमतों में एक लाख रुपये या उससे भी ज्यादा की कमी आ सकती है. इससे खरीदारों की ईएमआई भी घटेगी और गाड़ी खरीदना पहले से आसान हो जाएगा.
कार कंपनियों की चिंता
- दरअसल, इस हालत से कार कंपनियों की चिंता बढ़ गई है. ग्राहक फिलहाल गाड़ियां खरीदने से बच रहे हैं, जिससे उनकी बिक्री घट रही है. कंपनियों का मानना है कि अगर जीएसटी में कटौती जल्दी लागू हो जाती है, तो माहौल फिर से पहले जैसा होगा. त्योहारों के समय लोग दोबारा बुकिंग शुरू करेंगे और बिक्री बढ़ने लगेगी.
त्योहारी सीजन और कंपनियों की रणनीति
- बता दें कि त्योहारी सीजन में कार खरीदना सबसे अच्छा समय माना जाता है, लेकिन इस बार जीएसटी को लेकर कंफ्यूजन के कारण शुरुआत थोड़ी कमजोर रही है. इसी वजह से कंपनियां अब ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट और खास ऑफर्स देने की तैयारी कर रही हैं. अगर जीएसटी में कटौती होती है, तो यह ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी राहत साबित होगी.
- जीएसटी परिषद की बैठक 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली है. इसी बैठक में तय होगा कि कारों पर टैक्स दरें घटेंगी या नहीं. फिलहाल ग्राहक इंतजार कर रहे हैं और बाजार में हलचल बनी हुई है. अगर सरकार टैक्स में कटौती का फैसला लेती है तो आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर में नया उत्साह देखने को मिलेगा और ग्राहकों की भीड़ शोरूम्स की ओर लौट आएगी.
ये भी पढ़ें: Triple Panorama Display और हाइब्रिड इंजन के साथ जल्द आ रही नई Kia Seltos, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI