BYD Sealion 7 vs BMW X1 LWB: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. इन इलेक्ट्रिक कारों में प्रीमियम गाड़ियां भी शामिल हैं. BYD और BMW की इलेक्ट्रिक कार इन प्रीमियम ईवी की लिस्ट में शामिल है. BYD Sealion 7 नई एसयूवी है और ये ऑटोमेकर्स की सबसे बड़ी कार भी है. BYD की ये नई ईवी बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू X1 LWB को कड़ी टक्कर देती है. बीएमडब्ल्यू X1 LWB एक इलेक्ट्रिक कार है. लॉन्च होने के बाद इस ईवी की कीमत ने लग्जरी कार वर्ल्ड को शॉक कर दिया. चलिए जानते हैं कि दोनों गाड़ियों में कौन सी कार दमदार है.

BYD या BMW, कौन सी इलेक्ट्रिक कार बड़ी?

बीएमडब्ल्यू X1 LWB में 2800 mm का व्हीलबेस दिया है. इस कार की कुल लंबाई की बात करें तो ये गाड़ी 4616 mm लंबी है. वहीं BYD Sealion 7, बीएमडब्ल्यू की कार तुलना में ज्यादा बड़ी है. BYD की इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4830 mm है. इस गाड़ी में 2930 mm का व्हीलबेस मिलता है. गाड़ी की लंबाई के मुताबिक ही इस गाड़ी में व्हीलबेस भी ज्यादा दिया है.

कौन सी EV देगी ज्यादा रेंज?

BYD और BMW, दोनों ही ब्रांड की इलेक्ट्रिक कार बेहतर स्पीड देती हैं. लेकिन Sealion 7 देश में बिकने वाली सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार में से एक है. Sealion 7  में 82.56 kWh का बैटरी पैक लगा है. इस गाड़ी में लगी सिंगल मोटर से 313 hp की पावर और डुअल मोटर से 530 hp की पावर मिलती है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 567 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. बीएमडब्ल्यू X1 LWB में 66.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसमें लगी सिंगल मोटर से 204 hp की पावर मिलती है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 531 किलोमीटर की रेंज देती है.

BYD और BMW की कीमत में कितना अंतर?

BYD Sealion 7 की कीमत 48.9 लाख रुपये से शुरू होकर 54.9 लाख रुपये तक जाती है. वहीं BMW X1 LWB की कीमत 49 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक कार में रियर सीट स्पेस पर ज्यादा फोकस किया गया है. वहीं BYD की ईवी में रेंज और परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान है.

यह भी पढ़ें

Skoda Kylaq खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा और हर महीने कितनी EMI जमा करनी होगी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI