MG Comet EV: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार Comet EV की कीमतों में फिर से इजाफा कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1.94% या अधिकतम 15,000 तक बढ़ाई है. अगर आप इस कार को जुलाई 2025 से खरीदने का सोच रहे हैं, तो अब इसके लिए कम से कम 12,700 एक्स्ट्रा देने होंगे.

Continues below advertisement

दरअसल, ये दूसरी बार है जब MG Motors ने Comet EV की कीमतों में बदलाव किया है. इससे पहले जनवरी 2025 में भी कंपनी ने कीमतें अपडेट की थीं.

चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है MG कॉमेट EV

MG Comet EV को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स (Executive, Excite, Exclusive और 100-Year Edition) में पेश किया गया है. इन सभी वेरिएंट्स में एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 230 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है. यह रेंज शहरी यात्राओं के लिए बेहतर है और इसे डेली कम्यूट के लिए एक आदर्श इलेक्ट्रिक कार बनाती है.

Continues below advertisement

कैसा है डिजाइन ?

MG कॉमेट EV का डिजाइन चीनी इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV से प्रेरित है. इसकी लंबाई 2974 मिमी, चौड़ाई 1505 मिमी और ऊंचाई 1640 मिमी है. इस कार का व्हीलबेस 2010 मिमी है और इसका 4.2 मीटर का टर्निंग रेडियस इसे तंग सड़कों और सीमित जगहों में पार्किंग के लिए बेहद आसान बनाता है. डिजाइन के लिहाज से इसमें कई मॉडर्न एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं, जैसे कि क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, फुल-चौड़ाई वाली LED लाइट स्ट्रिप, स्लीक हेडलैम्प, बड़े साइज के डोर, स्पोर्टी एलॉय व्हील, और फ्लैट रियर सेक्शन. ये सभी एलिमेंट्स मिलकर इसे एक मिनी-मॉडर्न लुक देते हैं.

टेक्नोलॉजी और फीचर्स 

MG Comet EV में टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. इसमें एक बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो म्यूजिक, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम की जानकारी और रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट जैसी सुविधाएं देता है. इसके साथ ही इसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी है, जो जरूरी वाहन संबंधी आंकड़े दिखाता है. यूजर्स अपने स्मार्टफोन को कार के सिस्टम से पेयर करके वॉयस कमांड, कॉल, म्यूजिक और नेविगेशन जैसे फीचर्स का आनंद ले सकते हैं. 

कलर ऑप्शंस और स्टाइल 

MG कॉमेट EV को चार अट्रैक्टिव कलर्स (Bay (नीला), Serenity (हरा), Sundowner (नारंगी), और Flex (लाल)) में खरीदा जा सकता है. ये सभी रंग युवा और अर्बन यूजर्स को ध्यान में रखकर चुने गए हैं, जिससे यह कार न केवल टेक्नोलॉजी में, बल्कि स्टाइल के मामले में भी खास बन जाती है.

ये भी पढ़ें: क्या 50 हजार सैलरी वाले खरीद सकते हैं Kia Seltos SUV ? जानें कितनी बनेगी मंथली EMI


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI