Bugatti Chiron Last Petrol Variant Highest Value Auction record : एक के बाद एक कार निर्माता कंपनियां अपने पारंपरिक वाहनों के मॉडल को बंद या ग्रीन फ्यूल इंजन के साथ अपडेट करने में लगी हुई हैं. ताकि पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान में कमी लायी जा सके. इसी के चलते सुपर कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने अपनी स्पोर्ट्स कार बुगाती चिरॉन के आखिरी पूरी तरह पेट्रोल इंजन वाली कार को भी बेच दिया. जिसे खरीदने के लिए लगी बोली एक विश्व रिकॉर्ड बन गयी.


कितनी लगी बोली


बुगाती ने अपनी बुगाती चिरॉन लग्जरी स्पोर्ट कार के आखिरी पेट्रोल मॉडल की बिक्री करने के लिए लगभग 78 करोड़ रुपये (9.5 मिलियन डॉलर) की बोली लगायी थी. जो अब तक किसी भी कार की नीलामी के लगायी गयी सबसे अधिक की बोली थी. लेकिन इस कार के शौकीनों के चलते कार के लिए लगने वाली आखिरी बोली के अलावा कंपनी को लगभग 88.23 करोड़ रुपये (10.7 मिलियन) का अतिरिक्त मुनाफा हुआ.


बुगाती चिरॉन फीचर्स


बुगाती का ये स्पोर्ट्स मॉडल कंपनी का सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाला मॉडल है जिसकी टॉप-स्पीड 378 किलोमीटर/घंटा की है. ये कार महज 2.3 सेकंड्स में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को 5.5 सेकंड का समय लगता है. वहीं इस कार को 378 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर भी चलाया जा सकता है.


बुगाती चिरॉन लुक


बुगाती की बुगाती चिरॉन कार में कंपनी की 114 साल पुरानी झलक देखी जा सकती है. अर्जेंटीना अटलांटिक कलर में पेश की गयी ये कार एक डिफरेंट प्रोफाइल में देखने को मिलती है. जो इसके अन्य किसी मॉडल से बिलकुल अलग है. वहीं इस कार के निचले हिस्से को खास डिजाइन के साथ कार्बन फाइबर और ब्लू रॉयल कार्बन रंग में पेश किया गया है, जो इसे एक अलग लुक देता है.


 यह भी पढ़ें- Flex Fuel: फ्लेक्स फ्यूल क्या है, कैसे बनता है? इसे भविष्य का ईंधन क्यों कहा जा रहा है? यहां समझिए आसान भाषा में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI